रायपुर :राजधानी रायपुर के शंकरनगर स्थित अपने निवास में रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) ने आज प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने जवाहर बाल मंच, प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के बीच मतभेद, कंगाल बदहाल सरकार जैसे मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की.
कंगाल-बदहाल सरकार को एक मिनट भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं : बृजमोहन अग्रवाल - raipur big news
भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) ने छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस सरकार का काम बस अपनी जेब भरना है. नियम, कायदे-कानून और संविधान की धज्जियां यह सरकार उड़ाती है.
![कंगाल-बदहाल सरकार को एक मिनट भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं : बृजमोहन अग्रवाल बृजमोहन बोले कंगाल और बदहाल सरकार को एक मिनट भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14220708-thumbnail-3x2-im.jpg)
कांग्रेस मथुरा में कृष्ण मंदिर बनाने का संकल्प ले
असम में सीएम गए थे, वहां क्या हुआ और अगर मथुरा से दर्शन करके शुरुआत की है. सबसे पहले उनको कहना चाहिए कि अगर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी जो नहीं होने वाला है तो मथुरा के कृष्ण मंदिर को कांग्रेस बनवाएगी. इस बात की घोषणा करके वहां से प्रचार की शुरुआत करे, तो अच्छा होगा. नहीं तो कालनेमि राक्षस की तरह मुंह पर राम बगल में छुरी वाली कहावत चरितार्थ होगी.
जवाहर बाल मंच कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन
अब कांग्रेस को लगता है कि वोट देने का जिनको अधिकार है, उनका वोट तो नहीं मिलने वाला है. इसलिए दिखावे के लिए जिनको वोट देने का अधिकार नहीं है, उनको ही सदस्य बना रही है. यह तो सर्वविदित है कि प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के बीच में कितने मतभेद हैं. दोनों एक-दूसरे को निपटाने में लगे हुए हैं. अच्छा है यह कांग्रेस में चलेगा तो छत्तीसगढ़ का भला होगा.