रायपुर: बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने नक्सली हमले में विधायक भीमा मंडावी की मौत के बाद सरकार और प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े किए हैं. अग्रवाल ने कहा कि, 'भीमा मंडावी की हत्या की गई है, ये एक साजिश है.' उन्होंने कहा कि भीमा मंडावी को क्यों नहीं रोका गया.
बृजमोहन का शासन और प्रशासन पर बड़ा हमला, कहा- 'भीमा मंडावी की हत्या हुई' - भीमा मंडावी
बृजमोहन अग्रवाल ने नक्सली हमले में विधायक भीमा मंडावी की मौत के बाद सरकार और प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े किए हैं.
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जब महेंद्र कर्मा के बेटे को रोका गया तो भीमा मंडावी को क्यों नहीं रोका गया. अग्रवाल ने टीआई की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने हमले की सीबीआई जांच की मांग भी की है.
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, 'इससे साजिश की बू आ रही है. चुनाव आयोग को व्यवस्था अपने हाथ में ले लेनी चाहिए. सरकार और प्रशासन को राजनीति से अलग हटकर बात करनी चाहिए. एक विधायक की हत्या हो जाए और उसकी गलती बताना निंदनीय है. चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कराए और सभी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो.'