रायपुर: इन दिनों छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस गोठानों के रखरखाव को लेकर एक दूसरे को घेर रहे हैं. भाजपा का आरोप है कि गाय और गोठान के नाम पर कांग्रेस जनता को लूट रही है. गोठानों की स्थिति बद से बदतर है. भाजपा गोठानों की व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पर सवाल खड़े कर रही है. भाजपा ने जाबो गोठान खोलबो पोल कैंपेन निकाला है. इस कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को रायपुर के गोकुल नगर (मठपुरैना) और फुंडहर के गोठान का निरीक्षण किया.
गोठानों में फैली थी गंदगी:रविवार दोपहर बृजमोहन अग्रवाल मठपुरैना गोकुल नगर स्थित गोधन न्याय योजना के गोबर खरीदी केंद्र पहुंचे. अग्रवाल के गौठान दौरे के दौरान वहां एक भी कर्मचारी नहीं नहीं मिला. गौठान में पानी की व्यवस्था भी नहीं थी. वर्मी कंपोस्ट बनाने के कुछ टैंक थे जो खाली पड़े थे. कुछ में मिट्टी, गोबर और कीचड़ भरा हुआ था. फुंडहर में तो श्मशान घाट में ही गोठान का संचालन होना पाया गया.गौठानों की हालत देखकर बृजमोहन ने कहा कि गौ माता के नाम पर छत्तीसगढ़ सरकार जमकर भ्रष्टाचार कर रही हैं. गोकुल नगर में जिस स्थान पर गौठान का बोर्ड लगा है असल में वो निजी परिक्षेत्र हैं. यहां गौठान का संचालन सरकार या कोई स्थानीय समिति नहीं करती.
रायपुर के गोठानों के निरीक्षण में हमने भारी अनियमितता पाई है. साफ तौर पर यह दिख रहा है कि यह पूरी योजना भ्रष्टाचार के मकसद से बनाई गई है, जिसमें केंद्रीय योजनाओं के पैसों का दुरुपयोग किया गया है. इस पूरी योजना में 13 सौ करोड़ रुपए का घोटाला स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ रहा है. बघेल सरकार भ्रष्टाचारी सरकार है. अभी तो भाजपा ने गोठान का घोटाला उजागर किया है. आने वाले समय में शराब घोटाला, रेत घोटाला, जमीन घोटाला, जंगल, नौकरी घोटाला उजागर कर छत्तीसगढ़ की लुटेरी सरकार को बेनकाब करेगी. गौ माता के नाम पर भ्रष्टाचार करने वाली इस कांग्रेस सरकार की रवानगी अब तय है."-बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री
यह भी पढ़ें:
- Rajnandgaon News: रमन सिंह ने मुढ़ीपार गौठान का लिया जायजा, बघेल सरकार पर बोला हमला
- छत्तीसगढ़ में गौठान निर्माण को लेकर सुनील सोनी का बघेल पर हमला, देखें वीडियो
- सीएम भूपेश बघेल ने भरोसे का सम्मेलन में किसानों की समृद्धि का किया दावा
समूहों का नहीं हो रहा भुगतान:स्थानीय लोगों की मानें तो यहां तीन समूह बनाए गए थे. हालांकि भुगतान न होने के कारण वे छोड़कर चले गए. अभी चौथी समिति का कोई अता पता नहीं है. जो यहां का कामकाज देखते हैं, वो अपनी डेयरी का गोबर लाते है. गोबर में मिट्टी मिलाते है और वर्मी कंपोस्ट के नाम पर नकली खाद बनाकर सरकार को दे देते है.