रायपुर : बीजेपी के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर कोल ब्लॉक घोटाला को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है.बृजमोहन के मुताबिक कांग्रेस का हाथ भ्रष्टाचार के साथ है. दिल्ली की सीबीआई विशेष अदालत ने छत्तीसगढ़ के एक पुराने कोल ब्लॉक आवंटन के मामले में कांग्रेस के पूर्व सांसद , उनके पुत्र सहित अन्य को दोषी ठहराया है. यह छत्तीसगढ़ के फतेहपुर ईस्ट कोल ब्लॉक से संबंधित है. इस मामले में आपराधिक धोखाधड़ी कर कोल ब्लॉक हासिल किया गया था.
"कोयले की कालिख में कांग्रेस का चेहरा काला" : बृजमोहन की माने तो बीजेपी ने एक लाख छिहत्तर हजार करोड़ के कोल ब्लॉक घोटाले को सामने लाया था.जिसके बाद मोदी सरकार ने सारे कोल ब्लॉक कैंसिल करके नीलामी के आधार पर कोल ब्लॉक का आवंटन किया. छत्तीसगढ़ में कोयले की कालिख में पूरी सरकार का चेहरा रंगा हुआ है. कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पूरक हैं.