रायपुर :छत्तीसगढ़ में एक नेता ऐसे हैं जिनके बयान से लगातार विधायक विचलित हो रहे हैं. इसलिए विधायक दिल्ली आना चाहते हैं और आलाकमान से मिलना चाहते हैं. राजनांदगांव के विधायक (MLA of Rajnandgaon) के बयान से विधायक विचलित हो रहे हैं.
एक नेता के बयान से विचलित हैं विधायक, इसलिए आ रहे दिल्ली : बृहस्पति - RAIPUR NEWS
छत्तीसगढ़ का सियासी माहौल एक बार फिर से बदल गया है. विधायकों का दिल्ली जाना जारी है. वहीं दिल्ली में पहले से मौजूद विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के एक नेता के बयान से विधायक विचलित हैं, इसलिए दिल्ली आना चाह रहे हैं. छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन का तो सवाल ही नहीं उठता.
बोले बृहस्पति-36 से ज्यादा विधायक आ सकते हैं दिल्ली
छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन (Power Change in Chhattisgarh) का सवाल ही नहीं उठता. पीएल पुनिया अभी उत्तर प्रदेश में हैं. वह आ जाते हैं तो फिर उनसे मुलाकात करेंगे. विधायक लोगों को किसी की तरफ से दिशा-निर्देश नहीं मिला है. वह अपने हिसाब से आ रहे हैं. कुल 35 से ज्यादा विधायक छत्तीसगढ़ से दिल्ली आ सकते हैं. प्रभारी पीएल पुनिया से मुलाकात करेंगे. फिर हम आलाकमान से मिलेंगे. विधायकों के आने के बाद उनसे बात कर फिर हम प्रभारी से मिलेंगे. बीजेपी के लोगों ने तीन महाराज को टारगेट कर कांग्रेस का खेल बिगाड़ा है. एक जगह सरकार बना लिए, दूसरे जगह सरकार को अस्थिर किया है. तीसरे जगह हमारे यहां महाराज पर डोरे डार रहे हैं. लेकिन सरगुजा महाराज ऐसे नहीं है.