रायपुर: जगदलपुर में कांग्रेस पार्षद द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर बनाने को लेकर 40 से 45 लोगों से पैसे वसूलने वाला मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. आज इसी मामले को लेकर जगदलपुर के पीड़ितों के साथ भाजपा का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल के पास पहुंचा. प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय , नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल , पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर , जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी सहित तमाम भाजपा नेता राजभवन पहुंचे और राज्यपाल अनुसुइया उइके से शिकायत दर्ज कराई.
जगदलपुर में पीएम आवास योजना में घूसखोरी अपराधी को बचा रही है राज्य सरकार नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास देने के लिए 25-25 हज़ार रुपए कांग्रेस पार्षद द्वारा करीब 40 से 45 लोगों से घर बनाने को लेकर लिया गया. जब 3 महीने तक पार्षद द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई तो फिर लोगों ने पैसा वापस मांगना शुरू किया तो पार्षद द्वारा उनको धमकी दी गई. जिसके बाद जब लोग कार्रवाई की मांग को लेकर थाना गए उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद सभी लोग थाने के सामने धरने पर बैठे गए. आज राज्यपाल से जगदलपुर के लोगों की मांग को लेकर हम मिलने आए हैं. कल प्रशासन द्वारा भी वहां पर आम लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जोर जबरदस्ती की गई. उनको जबरदस्ती उठाकर थाने ले जाया गया और जिस टेंट के नीचे बैठकर यह लोग प्रदर्शन कर रहे थे. उसको भी हटाने का प्रयास किया गया. अपराधी को बचाने का काम और प्रार्थी को प्रताड़ित करने का काम सरकार कर रही है. सरकार के संरक्षण में यह सारी चीजें हो रही है. पीड़ितों ने बताया कि पार्षद ने उन्हें धमकाया है. इतना ही नहीं इस केस में प्रशासन भी उनकी बातें नहीं सुन रहा है.
पीड़ितों ने कहा कि राज्यपाल महोदया ने हमें आश्वासन दिया है. इस वजह से हम 7 दिन के लिए धरना स्थगित कर रहे हैं. लेकिन अगर 7 दिन बाद भी हमारी बात नहीं मानी गई तो हम दोबारा धरना देंगे.इस मौके पर यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस और प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है.