छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BREAKING NEWS: रायपुर के सोनाडोंगरी में चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार - छत्तीसगढ़ लेटेस्ट न्यूज

breaking news of chhattisgarh
छत्तीसगढ़ की ब्रेकिंग न्यूज

By

Published : Jun 10, 2022, 4:32 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 7:06 PM IST

19:06 June 10

रायपुर के सोनाडोंगरी में चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर के सोनाडोंगरी में सात घरों में ताला टूटने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सोंनडोंगरी स्थित मीडियाकर्मी आवासीय परिसर में चोरों ने दिया था घटना को अंजाम. बुधवार यहां चोरी की घटना से इलाके के लोगों में काफी गुस्सा था.

16:42 June 10

रायपुर में विरोध प्रर्दर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की तबीयत बिगड़ी

रायपुर में विरोध प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की तबीयत बिगड़ गई है. यहां प्रदर्शन स्थल पर शुक्रवार दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की तबीयत बिगड़ गई. एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रायपुर की है और दूसरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजनांदगांव की रहने वाली है. तबीयत बिगड़ने के बाद दोनों कार्यकर्ताओं को उल्टी और चक्कर आने के साथ ही बुखार आया था. जिसके बाद दोनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्राथमिक उपचार कराने के बाद उनके परिजन अपने साथ उन्हें वापस ले गए.

16:37 June 10

रायगढ़ में लूटपाट के तीन आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में ओडिशा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. लूटपाट की नीयत से आए थे बदमाश . आरोपी कृषक हर्ष मिनरल्स में लूटपाट करने आए थे. आरोपी के पास से पुलिस ने दो पिस्तौल, दो मैगजीन और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए. पुलिस को खाली कारतूस और एक कट्टा मिला है. इसके अलावा पुलिस ने 4 मोबाइल और नगदी जब्त की है.

16:22 June 10

BREAKING NEWS:

भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कांकेर में नूपुर शर्मा के खिलाफ जमकर एक खास वर्ग के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस को मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालना पड़ा

Last Updated : Jun 10, 2022, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details