बालोद जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां पर बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरही और सांकरा के समीप बहाने वाले सेमरिया नाला में नाला पार करते वक्त पिता पुत्र बह गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने पिता को बाहर निकाला. स्कूटी के साथ बेटा भी पानी में बह गया. बेटे की तलाश जारी है. दोनों लोग नीट की परीक्षा से लौट रहे थे. बेटे ने नीट की परीक्षा दी थी.
BREAKING NEWS: बालोद: नीट की परीक्षा देकर लौट रहे पिता- पुत्र नाले में बहे, पिता को बचाया गया - CHHATTISGARH LATEST NEWS
00:41 July 18
बालोद: नीट की परीक्षा देकर लौट रहे पिता- पुत्र नाले में बहे, पिता को बचाया गया
13:16 July 17
छत्तीसगढ़ में NEET परीक्षा आज, बनाये गए 536 परीक्षा केंद्र
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कई शहरों में नीट (नेशनल एलिजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट )की परीक्षा आयोजित की जा री है.प्रदेश भर में 536 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 40 हजार से ज्यादा छात्र नीट की परीक्षा देंगे. दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा होगी. प्रदेश के शासकीय कॉलेज में MBBS की 920 और निजी कॉलेजों में 450 सीटें हैं.
12:10 July 17
टीएस सिंहदेव के इस्तीफे को लेकर सीएम भूपेश क्या बोले ?
रायपुर: टीएस सिंहदेव के इस्तीफे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान आया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मंत्रियों और मुख्यमंत्री के बीच तालमेल है जो कुछ है आपस में बैठकर चर्चा करेंगे. मीडिया के माध्यम से पता चला है. पत्र नहीं मिला है. पत्र मिलेगा तो परीक्षण करूंगा. सिंहदेव से चर्चा नहीं हुई है. फोन मिलाया लेकिन फोन नहीं लगा है. वहीं विधायक दल की बैठक को लेकर कहा कि मुख्य रूप से राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान में किस प्रकार से करनी है उसको लेकर चर्चा होगी. 20 जुलाई से विधानसभा शुरू हो रहा है. जो प्रश्न लगे है उन पर चर्चा होगी.
06:21 July 17
BREAKING NEWS
कांकेर: कांकेर में तेज बारिश से चारामा घाट में भू स्खलन आ गया है. एनएच 30 पर आवाजाही बन्द हो गया है. बड़े- बड़े चटान सड़क पर गिरे है. देर रात से मुसलाधार बारिश हो रही है.