छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BIG BREAKING : राजनांदगांव में कांग्रेस विधायक के पति के खिलाफ मामला दर्ज - उच्च स्तरीय कमेटी

BREAKING BIG
ब्रकिंग न्यूज

By

Published : Dec 8, 2021, 11:05 AM IST

Updated : Dec 8, 2021, 11:13 PM IST

23:12 December 08

राजनांदगांव में कांग्रेस विधायक के पति के खिलाफ मामला दर्ज

राजनांदगांव में कांग्रेस विधायक के पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. विधायक छन्नी साहू के पति पर एफआईआर दर्ज हुआ है

22:38 December 08

कोरोना की वजह से स्कूली विद्यार्थियों का करियर ग्राफ गिरा, शिक्षा के मोर्चे पर चिंता की खबर

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की वजह से स्कूली छात्रों को करियर ग्राफ गिरता जा रहा है. यहां 39 फीसदी विद्यार्थी अपनी कक्षा के योग्य पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. न तो वह किताब पढ़ सकते हैं और न ही मैथ्स के सवाल हल कर सकते हैं. भाषाई दक्षता में भी कमी देखने को मिल रही है. भाषाई दक्षता में क्लास 2 के 92 फीसदी बच्चे फिसड्डी हैं. जबकि कक्षा तीन के 88 फीसदी और कक्षा 4 के 90 फीसदी छात्र कमजोर हैं. इसी तरह कक्षा पांचवी में 95 फीसदी बच्चे भाषाई दक्षता में वीक हैं. कक्षा 6 के 93 प्रतिशत बच्चों की भाषाई दक्षता कमजोर हो चुकी है. गणित के क्षेत्र में भी यह समस्या देखने को मिली है. अब SCERT के संचालक ने कहा है कि वह नवा जतन कार्यक्रम के जरिए इसका स्तर सुधारने की कवायद करेंगे

20:43 December 08

एसईसीएल सीएमडी के विरुद्ध हाई कोर्ट ने जारी किया वारंट

भटगांव में श्रमिक के मेडिकल अनफिट केस में एसईसीएल सीएमडी के विरुद्ध हाई कोर्ट ने वारंट जारी किया है

20:25 December 08

Naxalite violence in Gariaband: गरियाबंद में नक्सलियों का उत्पात, सिंचाई विभाग के 5 वाहनों में लगाई आग

गरियाबंद में नक्सलियों ने उत्पात (Naxalite violence in Gariaband) मचाया है. यहां सिंचाई विभाग वाहनों को आग के हवाले नक्सलियों (Naxalites set fire to vehicles in Gariaband) ने किया है. कुल 5 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले किया गया है. अमलीपद थाना क्षेत्र का यह मामला है. शाम 6 बजे हथियारबंद नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. निर्माण स्थल की देख रेख करने वाला मुंशी नदारद है.

20:00 December 08

ब्रांडेड सीमेंट में मिलावट की खबर के बाद बनभौरी ट्रेडर्स का गोदाम सील

सरगुजा में ब्रांडेड सीमेंट में मिलावट की खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया है. ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन ने मां बनभौरी ट्रेडर्स को सील कर दिया है. तहसीलदार के नेतृत्व में गई प्रशासनिक टीम ने मौके पर जांच की है. जांच के बाद बनभौरी ट्रेडर्स के गोदाम को सील कर दिया गया है.

18:13 December 08

कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत का निधन

कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत का निधन हो गया है. इस दुर्घटना में सभी 14 लोगों की मौत हो गई है.

16:53 December 08

सरगुजा में पुलिस कस्टडी से फरार हुआ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

सरगुजा में पुलिस कस्टडी से फरार हुआ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार हो गया है. सेंट्रल जेल से पेशी के लिए सूरजपुर ले गई थी सरगुज़ा पुलिस. करीब 12 घंटे बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.

16:53 December 08

सरगुजा में सीमेंट में मिलावट की शिकायत

सरगुजा में सीमेंट में मिलावट की शिकायत सामने आई है. मिलावट का खेल कैमरे में कैद हुआ है. ट्रेडर्स को लोगों ने रंगे हाथ मिलावट करते देखा.

15:14 December 08

जशपुर नाइट बस लूट केस में तीन गिरफ्तार

जशपुर नाइट बस ड्राइवर से लूट के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम लमड़ांड़ केरजु चोक की घटना में बस जशपुर से दुर्ग जा रही थी. आरोपियों ने ड्राइवर के साथ मारपीट कर रुपए लूट लिए थे. मामले में 3 अन्य आरोपियों को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने मामले में एक मारुति ओमिनी कार सहित 3 मोबाइल फोन भी जब्त किया है. यह पूरी कार्रवाई कांसाबेल थाना पुलिस की है.

14:19 December 08

आलाधिकारियों की समझाइश के बाद पुलिस परिवार का आंदोलन खत्म

पुलिस की आलाधिकारियों की समझाइश के बाद पुलिस परिवार का आंदोलन खत्म हो गया है. 22 बिंदुओं को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. उच्चस्तरीय कमेटी गठित होने के बाद कमेटी मांगों पर विचार करेगी. जबकि आंदोलनकारियों ने एक महीने का अल्टीमेटम सरकार को दिया है. आंदोलनकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. पुलिस के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है.

13:49 December 08

DGP से मुलाकात के बाद भी नहीं बनी बात, आंदोलन जारी रखेंगे पुलिस परिवार के परिजन

रायपुर डीजीपी से मुलाकात के बाद भी बात नहीं बनने पर पुलिस परिजनों ने आंदोलन जारी रखा है. पुलिस पर महिलाओं के साथ मारपीट का आरोप लगाया है. बड़ी संख्या में एफआईआर दर्ज कराने अभनपुर थाना पुलिस परिवार के परिजन पहुंचेंगे. जिसको देखते हुए अभनपुर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

12:55 December 08

कैबिनेट की बैठक शुरू

रायपुर में कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक चल रही है. मीटिंग में मंत्रिमंडल के सदस्य मौजूद है. यह बैठक सीएम हाउस में रखी गई है.

11:55 December 08

11वीं बटालियन कॉलोनी के तीन घरों से लाखों का माल साफ

जांजगीर चांपा में पुटपुरा 11वीं बटालियन कॉलोनी में चोरी का मामला सामने आया है. एक रात में 3 घरों के टूटे ताला टूटने से इलाके में सनसनी फैल गई है. आरोपियों ने सोना चांदी के जेवर के साथ साथ लाखों रूपये नगद पर भी हाथ साफ किया है. कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

11:49 December 08

बाराद्वार पहुंंचे गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मंहत राम सुंदर दास

गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मंहत राम सुंदर दास जांजगीर चांपा के बाराद्वार पहुंच चुके हैं. जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन और विशिष्ट सेवा सम्मान कार्यक्रम में वे शामिल हुए हैं.

11:39 December 08

भिलाई में पुरंदेश्वरी का जोरदार स्वागत

बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी का भिलाई में जोरदार स्वागत हुआ. डी पुरंदेश्वरी आज दुर्ग जिले के दौरे पर हैं. प्रदेश प्रभारी, निकाय चुनाव के संबंध में चर्चा करने के लिए दुर्ग पहुंची है. डी पुरंदेश्वरी दुर्ग के तमाम नेता से चर्चा करेंगी.

10:58 December 08

BIG BREAKING

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा निर्णय लिया है. पुलिस परिवार के परिजनों की मांगों पर विचार करने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनेगी. इस प्रकार की कमेटी के लिए भूपेश बघेल ने निर्देश दिए हैं. ADG हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में सशक्त समिति बनाई जाएगी.

Last Updated : Dec 8, 2021, 11:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details