छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BIG BREAKING: गरियाबंद में सीआरपीएफ के जवान ने की खुदकुशी - BIG BREAKING

BIG BREAKING
बेक्रिंग न्यूज

By

Published : Dec 15, 2021, 9:30 AM IST

Updated : Dec 15, 2021, 8:30 PM IST

20:28 December 15

गरियाबंद में सीआरपीएफ के जवान ने की खुदकुशी

गरियाबंद में सीआरपीएफ 65 बटालियन के जवान ने खुदकुशी कर ली है. एके 47 राइफल से लेटकर खुद पर गोली चलाई है. जवान का नाम उदय वीर सिंह है. वह यूपी का रहने वाला है. आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है.

16:18 December 15

विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन में अनुपूरक बजट पास हुआ. इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित हो गई है.

15:47 December 15

बीजेपी वाले माफीजीवी हैं, सावरकर ने भी मांगी थी माफी - सीएम बघेल

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कार्यवाही के दौरान सीएम बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी को माफीजीवी कहा है. उन्होंने कहा कि सावरकर ने भी माफी मांगी थी. सीएम बघेल ने रेडी टू ईट मामले पर जवाब देते हुए सदन में यह बात कही है. उत्तर प्रदेश ,मध्यप्रदेश, गुजरात में भी इसी प्रकार की व्यवस्था है वहां भाजपा इसका विरोध नहीं कर रही है. यह बीजेपी का केवल घड़ियाली आंसू है. सदन में वित्तीय वर्ष 2021-22 का द्धितीय अनुपूरक बजट पास हो गया है. कुल 2 हजार 1 सौ आठ करोड़ से ज्यादा का अनुपूरक बजट पास हुआ है.

15:46 December 15

रायपुर में वाहन चोरी का आरोपी गिरफ्तार

रायपुर के टिकरापारा और गुढ़ियारी क्षेत्र में वाहन चोरी के आरोपी सैय्यद आबिद अली को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने कुल 8 दोपहिया वाहनों की चोरी की थी. नशे की लत और महंगे शौक को पूरा करने के लिए आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देता था. वह मास्टर चाबी का प्रयोग कर वाहनों की चोरी की घटना को अंजाम देता था. सायबर सेल और कोतवाली थाने ने संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को गिरफ्तार किया है.

15:23 December 15

वित्तीय वर्ष 2021-22 के द्वितीय अनुपूरक अनुदान मांगों पर प्रस्ताव पास

रायपुर: वित्तीय वर्ष 2021-22 के द्वितीय अनुपूरक अनुदान मांगों पर प्रस्ताव सदन में पास. 2 हज़ार 108 करोड़ ,62 लाख, 84 हज़ार 389 रुपये की अनुपूरक राशि पर प्रस्ताव पास

14:15 December 15

नगरीय निकाय चुनाव: भाजपा का घोषणा पत्र जारी

बिरगांव नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने किया घोषणा पत्र जारी. पूर्व मंत्री बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत कर रहे प्रेस को सम्बोधित. भाजपा के शासन काल में करोड़ों की दिया सौगात. भाजपा सरकार ने स्कूल,अस्पताल का निर्माण कराया. जल आवर्धन योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाया

13:59 December 15

बिलासपुर में डायरिया की रोकथाम को लेकर बीजेपी पार्षदों का धरना

बिलासपुर में फैले डायरिया की रोकथाम की कवायद सही ढंग से नहीं हो पाई है. जिसके विरोध में बीजेपी पार्षद दल धरने पर बैठ गया है. डायरिया से हुई सात मौतों को लेकर निगम की लापरवाही की बात कहते हुए निगम कमिश्नर, महापौर, और स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की भाजपा पार्षद मांग कर रहे हैं. बीजेपी पार्षदों ने एक दिवसीय धरने के बाद 15 दिन का समय दिया है और शहर के सभी खराब पाइप ठीक नहीं किये गए तो उग्र आंदोलन किये जाने की चेतावनी दी है.

13:09 December 15

पति ने पत्नी की हत्या कर शव को जंगल में दफनाया, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा में पति ने पत्नी की हत्या कर उसके शव को जंगल में दफनाया. आरोपी पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा. रजगगामार चौकी अंतर्गत पतरापानी के ग्राम धानकछार की घटना है. आरोपी पति ने तीन दिन पहले पत्नी को मौत के घाट उतारा था. घटना के बाद शव को छुपाने के लिए गांव के पास ही जंगल में ठिकाना लगाया. घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

13:08 December 15

सदन में गूंजा महिला स्व सहायता समूह से रेडी टू ईट का मामला

महिला स्व सहायता समूह से रेडी टू ईंट का काम निजी हाथों में देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सदन में चर्चा के दौरान अंसतुष्ट विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया. बीजेपी विधायकों ने गर्भगृह में प्रवेश करके प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

12:37 December 15

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रों को पटल पर रखा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रों को पटल पर रखा. दुर्ग के ग्राम राजपुर शगुन गौशाला, बेमेतरा के गोडमर्रा की गौ शाला में पशुओं की मौत की जांच के लिए गठित न्यायायिक जांच आयोग का प्रतिवेदन पटल पर रखा गया है. 2021-22 के बजट की प्रथम द्वितीय तिमाही व्यय को पटल पर रखा गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष विश्व विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन का पटल पर रखा है. आयुष विश्वविद्यालय का अंकेक्षण पटल पर रखा. वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने ग्राम निवेश अधिनियम पटल पर रखा. शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह टेकाम ने राज्य अनुसूचित जाति आयोग चौदहवा वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखा.

11:36 December 15

67.17 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में नशा के खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है. नशीली चरस के साथ पुलिस ने एक तस्कर साजिद तिगाला को गिरफ्तार किया है. आरोपी तस्कर को माल सप्लाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है. आरोपी तस्कर के पास से करीब 67.17 ग्राम नशीली चरस जब्त की गई है. जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपए बताई जा रही है.

11:10 December 15

मुंगेली में भारी मात्रा में अवैध धान जब्त, धान से भरे 3 ट्रैक्टर, 2 ट्रक जब्त

भारी मात्रा में अवैध धान जब्त करने का मामला सामने आया है. कांग्रेस निगरानी समिति ने धान पकड़ा है. तड़के सुबह खुड़िया इलाके में धान पकड़ा गया है. 3 ट्रैक्टर, 2 ट्रक धान जब्त किया गया है. किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष शोभा कश्यप के नेतृत्व में धान पकड़ा गया है. एसडीएम मेनका प्रधान ने जब्ती की कार्रवाई की है. कांग्रेस निगरानी समिति लगातार धान खरीदी केंद्रों की मॉनिटरिंग कर रही है.

10:56 December 15

युवक की मौत पर आक्रोशित परिजनों का हल्लाबोल

जशपुर में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत को लेकर कांसाबेल में ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे 43 जाम कर दिया. आक्रोशित परिजनों ने युवक का शव रखकर चक्काजाम किया. कांसाबेल, टांगरगांव सड़क की बदहाली के खिलाफ और मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम किया है. ग्रामीणों के साथ बीजेपी नेताओं ने धरने पर बैठकर उनका साथ दिया.

08:00 December 15

BIG BREAKING

रायपुर के उरला के मेटल पार्क रोड स्थित कीचड़ में अज्ञात युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की उम्र 25 से 30 साल बताई जा रही है. साथ ही युवक के शव के पास से रस्सी मिली है. पुलिस ने हत्या की आशंका के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Dec 15, 2021, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details