रायपुर:प्रदेश में ब्रेकफास्ट योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत प्राइमरी और मिडिल स्कूल के बच्चों को मिड डे मील के साथ-साथ अब ब्रेकफास्ट भी मिलेगा.
मिड डे मील ही नहीं अब स्कूलों में मिलेगा ब्रेकफास्ट भी, इन जगहों से होगी शुरुआत - मध्याहन भोजन
प्रदेश में अब मिड डे मील के साथ बच्चों को ब्रेकफास्ट भी दिया जाएगा. इस योजना की शुरूआत पेंड्रा और खड़गवां ब्लॉक से की जाएगी.
मध्याहन भोजन के साथ अब बच्चों को ब्रेकफास्ट भी दिया जाएगा
शुरुआती तौर पर इस योजना को अभी पेंड्रा और खड़गवां ब्लॉक में लागू किया जाएगा. अगले शिक्षा सत्र से इसे राज्य के सभी जिलों में लागू कर दिया जाएगा.
योजना के तहत बच्चों को ब्रेकफास्ट में प्रोटीन क्रंच, सोया बिस्किट, पौष्टिक चिवड़ा और हलवा दिया जाएगा. इसके साथ ही दुर्ग, गरियाबंद, सूरजपुर, और कोरिया में बच्चों को सोया मिल्क दिया जाएगा.