छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Labor Day 2023: मजदूर दिवस पर रायपुर में सामूहिक बोरे भासी भोज, सीएम भी लेंगे हिस्सा

मजदूर दिवस पर रायुपर में बघेल सरकार श्रमवीरों का सम्मान करेगी. आरंग और पाटन में श्रमिक सहायता केन्द्र खुलेगा. इसके अलावा सामूहिक बोरे बासी भोज का आयोजन होगा. साइंस कॉलेज मैदान पर मजदूरों को सम्मानित किया जाएगा. 47 करोड़ 12 लाख रुपये की राशि मजदूरों को बांटी जाएगी. bore baasi

bore baasi Feast in Raipur
सामूहिक बोरे भासी भोज

By

Published : May 1, 2023, 12:51 AM IST

रायपुर: एक मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस है. इस दिन छत्तीसगढ़ में खास आयोजन किए गए हैं. रायपुर में एक मई को साइंस कॉलेज मैदान में मजदूर दिवस मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस दिन सामूहिक बोरे बासी भोज का आयोजन किया गया है. इसके अलावा श्रमिकों का सम्मान किया जाएगा. सीएम श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत 47.12 करोड़ रूपए की राशि उनके एकाउंट में ट्रांसफर करेंगे. इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल मुख्य अतिथि और मंत्री शिव कुमार डहरिया के अध्यक्ष के तौर पर शामिल होंगे. वह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. आरंग और पाटन में श्रमिक सहायता केन्द्र की शुरुआत होगी.

राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना पर होगी बात: सीएम भूपेश बघेल इस दिन राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के लाभार्थियों से चर्चा करेंगे. उसके बाद श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों को सम्मानित किया जाएगा. श्रमिकों को प्रदर्शनी के माध्यम से उनके लिए चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: bore baasi: विटामिन और मिनरल्स का खजाना है बोरे बासी

बोरे बासी तिहार का आयोजन: इस दिन पूरे प्रदेश में बोरे बासी तिहार का आयोजन किया गया है. सरकार की तरफ से सामूहिक बोरे भासी भोज का आयोजन किया गया है. पिछले साल की तरह मजदूर दिवस के दिन श्रम के प्रति आदर प्रकट करने के लिए प्रदेश में बोरे-बासी तिहार मनाया जाएगा. छत्तीसगढ़ के विकास में श्रमिकों के योगदान को इस दिन याद किया जाएगा. छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के तहत 22 करोड़ 76 लाख रुपये बांटे जाएंगे. कुल मिलाकर 47 करोड़ से ज्यादा की राशि मजदूरों में बांटी जाएगी .

ABOUT THE AUTHOR

...view details