छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर रायपुर सर्राफा बाजार में दिखी तेजी, गहनों की बिक्री में हुआ इजाफा - रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू

पूरे छत्तीसगढ़ में इस बार रक्षाबंधन के दिन सराफा बाजार गुलजार दिखा. सोने और चांदी के गहनों की खरीदारी में उछाल दिखी. यही कारण है कि इस बार सर्राफा व्यापारी काफी खुश हैं. boom in Raipur bullion market on Rakshabandhan

Raipur bullion market
राखी पर रायपुर सराफा बाजार गुलजार

By

Published : Aug 12, 2022, 5:32 PM IST

रायपुर:रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में गुरुवार को रक्षाबंधन के दिन सर्राफा बाजार में रौनक देखने को मिली. बता दें कि बीते 2 सालों तक कोरोना की वजह से सराफा बाजार से रौनक गायब हो गई थी. लेकिन साल 2022 में रक्षाबंधन के दिन सोने और चांदी की अच्छी बिक्री हुई है. सराफा व्यापारी भी इस साल रक्षाबंधन के दिन हुए कारोबार को लेकर काफी उत्साहित दिखे. Gold and silver sale increased in chhattisgarh bullion market

बता दें कि कोरोना की वजह से बीते 2 सालों से सर्राफा बाजार के कारोबार में 20 से 25 फीसद तक की गिरावट आई थी. पूरे छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन के दिन लगभग 2 करोड़ रुपए के सोने और लगभग 50 लाख रुपए के चांदी का कारोबार हुआ है.

रायपुर सराफा बाजार गुलजार

रक्षाबंधन पर रायपुर सर्राफा बाजार में दिखी तेजी : पूरे प्रदेश में सर्राफा की छोटी-बड़ी दुकानें मिलाकर लगभग 5000 है. अकेले रायपुर में सर्राफा की लगभग 1000 दुकाने हैं. इन दुकानों में साल 2022 के रक्षाबंधन के दिन अच्छा कारोबार हुआ है. छत्तीसगढ़ में सोने का कारोबार लगभग 2 करोड़ रुपए का हुआ है. अकेले रायपुर में लगभग 1 करोड़ रुपए के सोने का कारोबार हुआ है. इसके साथ ही प्रदेश में चांदी के कारोबार की बात की जाए तो प्रदेश में लगभग 50 लाख रुपए के चांदी का कारोबार हुआ है. अकेले रायपुर में चांदी का कारोबार लगभग 25 लाख रुपए का हुआ है.Raipur bullion market

यह भी पढ़ें:रायपुर में रक्षाबंधन के मौके पर भाइयों के हेल्थ को बहनों का आशीर्वाद

रक्षाबंधन के दिन जमकर हुई खरीदारी:रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि "बीते 2 सालों तक कोरोना की वजह से सराफा का कारोबार 20 से 25 फीसद तक प्रभावित हुआ था. लेकिन इस साल के रक्षाबंधन में इस कारोबार में तेजी आई है. लोगों ने रक्षाबंधन का त्यौहार भी अच्छे से मनाया है. रक्षाबंधन के इस त्यौहार में सोने-चांदी की राखियों के साथ ही लोगों ने अपनी हैसियत के हिसाब से डायमंड की राखी भी खरीदी है. सोने और चांदी के सामानों में राखियां, कान की बाली, गले का हार और दूसरे जेवर भी खरीदे हैं. भाई भी अपनी बहनों को देने के लिए गिफ्ट के तौर पर सोने और चांदी के गिफ्ट आइटम खरीद रहे हैं. रक्षाबंधन के बाद ही तीज त्यौहार के साथ ही दूसरे त्यौहार और फिर शादी ब्याह का सीजन शुरू हो जाता है. पिछले 2 सालों की तुलना में इस बार सर्राफा कारोबार में रौनक दिखाई दे रही है. आने वाले समय में भी सर्राफा बाजार में रौनक देखने को मिलेगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details