रायपुर: 'बोगी रेस्टोरेंट' जितना यूनिक और अलग यह नाम है. छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए यह उतना ही अच्छा और यूनिक कॉन्सेप्ट भी है. बोगी रेस्टोरेंट में कुली और TT के वेश में वेटर रहेंगे जो खाना सर्व करेंगे. महानगरों की तर्ज पर रायपुर रेल मंडल (Raipur Railway Division) रेलगाड़ियों के पुराने कोच को ना बेचकर उसमें बोगी रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए स्टेशन प्रबंधन की मंजूरी मिल चुकी है. जिसके बाद बोगी रेस्टोरेंट बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. रेलवे जल्द ही कोच के लिए टेंडर भी जारी करेगा.
बोगी रेस्टोरेंट में हर चीज रहेगी यूनिक
मेट्रो सिटी की तर्ज पर ये बोगी रेस्टोरेंट बनाया जा रहा है. रायपुर रेलमंडल रेस्टोरेंट के लिए सिर्फ बोगी उपलब्ध कराएगा. जिसके बाद बोगी की पेंटिंग से लेकर अंदर की सीट हटाने और टेबल कुर्सी लगाने तक का काम ठेकेदार को करना होगा. इस रेस्टोरेंट की खासियत ये होगी कि यह बाहर से बिल्कुल ट्रेन की बोगी जैसा दिखेगा और अंदर से एक खूबसूरत रेस्टोरेंट रहेगा. रेस्टोरेंट में वेटर और मैनेजर कुली और TT की ड्रेस में रहेंगे. एक बोगी में 40 लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी. ETV भारत से रेलवे के अधिकारी ने बताया कि बोगी रेस्टोरेंट को लेकर इस समय प्रक्रिया जारी है. इस बड़े स्तर पर भी शुरू किया जा सकता है.