आरंग/रायपुर:निसदा और पंथी गांव के बीच एक अज्ञात महिला का शव मिला है. महिला की पहचान करने में पुलिस जुट गई है, महिला की उम्र 25 से 30 वर्ष बताई जा रही है.
आरंग में तालाब के पास मिला महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी - आरंग पुलिस
आरंग के निसदा और पंथी गांव के बीच तालाब के पास एक महिला का शव मिला है. पुलिस महिला की शिनाख्त करने में जुट गई है.
आरंग के ग्राम निसदा और पंधी के बीच खमतराईया तालाब के पास एक अज्ञात महिला की लाश मिली है. महिला का रंग सांवला और कद सामान्य है. महिला ने लाल छीटदार नाइटी पहनी हुई है. शव के कुछ दूर पर छीटदार सफेद चादर और दुपट्टा मिला है. शव में किसी तरह के चोट का निशान नहीं पाया गया है.
शिनाख्त में जुटी पुलिस
आरंग पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुट गई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपॉर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता लगने की बात कही है. फिलहाल शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है. थाना प्रभारी ने शव की पहचान होने पर थाने में सूचना देने की अपील की है.