रायपुर:सड्डू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (Saddu Housing Board Colony) से पिछले एक सप्ताह से लापता बच्ची का शव मिला है. लापता मासूम अपनी बड़ी बहन के साथ घर के सामने भवन के पास खेल रही थी. इसी दौरान जब बड़ी बहन घर के अंदर खाना खाने गई और बाहर आकर देखा तो छोटी बहन गायब थी. काफी तलाशी के बाद परिजनों ने विधानसभा थाना में गुमने की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी. पुलिस 50 से अधिक लोगों से पूछताछ की, सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए. लेकिन पुलिस के हाथ पुरी तरह से खाली रहे. आखिर कार जिस बात का संदेह था वही हुआ और घर से महज 500 मीटर की दूरी पर बच्चे की लाश मिली है.Raipur Crime News
Raipur Crime News: 7 दिन से लापता बच्ची का मिला शव, हत्या की आशंका - Vidhansabha Police Station CSP Udayan Behar
रायपुर के सड्डू स्थित बीएसयूपी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (BSUP Housing Board Colony) से लापता 8 साल की बच्ची का शव पुलिस को देर रात मिला (Raipur police recovered body of girl child) है. बच्ची पिछले 7 दिनों से लापता थी. परिजनों के अलावा पुलिस की टीम लगातार बच्चे की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन मंगलवार की देर रात बच्ची की लाश घर से महज 500 मीटर की दूरी पर खाली पड़ें जगह में कपड़े और थर्माकोल से लिपटी हुई मिली है. मौके पर पुलिस के आला अफसरों के अलावा फॉरेंसिक की टीम पहुंची है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. Raipur Crime News
छत्तीसगढ़ विधानसभा थाना
यह भी पढ़ें:भिलाई से अगवा हुई नाबालिग होटल में मिली, आरोपी का साथ देने वाला मैनेजर अरेस्ट
हत्या कर फेंकी लाश:विधानसभा थाना सीएसपी उदयन बेहर (Vidhansabha Police Station CSP Udayan Behar) ने बताया कि "बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर जब पुलिस पहुंची तो बच्ची की लाश मिली है. प्रथम दृष्टया हत्या कर लाश को फेंका गया है. पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगा आखिर किस चीज से हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है."
Last Updated : Dec 14, 2022, 1:41 PM IST