रायपुर: देशभर में कोरोना संक्रमण काल और लॉकडाउन के चलते लंबे समय से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. जीवन के लिए सबसे आवश्यक माने जाने वाले ब्लड बैंकों में भी कोरोना संक्रमण का असर देखने को मिल रहा है. कोरोना महामारी के कारण ब्लड बैंकों में ब्लड नहीं मिल रहा है. जिसका सीधा असर थैलेसीमिया पीड़ितों पर भी पड़ रहा है. इस समस्या को देखते हुए मुस्लिम समाज और कई संस्था मिलकर 30 अक्टूबर को बैजनाथपारा में स्थित मुस्लिम हॉल में ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम करने जा रहे हैं. इस शिविर में आने वाले ब्लड को थैलेसीमिया पीड़ितों को नि:शुल्क दिया जाएगा.
रक्तदान शिविर में कई समाज सेवी संस्था होंगे शामिल
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन, द इस्लामिक न्यूज, छत्तीसगढ़ ब्लड डोनेशन फॉउंडेशन, आशीर्वाद ब्लड बैंक, इंटेलेक्चुअल फॉर्म, प्रदेश मुस्लिम समाज कल्याण सोसायटी, फ्रेंड्स ग्रुप, छत्तीसगढ़ प्रदेश मुस्लिम फोरम, मुस्लिम हॉल कमेटी, प्रोत्साहन सामाजिक और सांस्कृतिक मंच, छत्तीसगढ़ पत्रकार तंजीम, ब्रेनी स्टार स्कूल, मदनी सोशल वेलफेयर ग्रुप छत्तीसगढ़, तौहीद छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज फाउंडेशन, इस्लाहे इख्वना वेलफेयर सोसाइटी, आशिकी गरीब नवाज कमेटी, कौमी एकता छत्तीसगढ़, तेजस्विनी फॉउंडेशन शामिल है.
पढ़ें- सूरजपुर जिला प्रशासन की नेक पहल, ब्लड प्लस एप्लीकेशन लॉन्च