छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सदभावना दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती

छत्तीसगढ़ में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती सदभावना दिवस के रूप में मनाई गई. मौके पर कांग्रेस ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें कई दिग्गज और कांग्रेस के कार्यकर्ता ने रक्तदान किया.

रायपुर में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती

By

Published : Aug 20, 2019, 11:14 PM IST

रायपुर: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की 75वीं जयंती के मौके पर कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रक्त दान शिविर का आयोजन किया. रक्तदान शिविर में कॉलेज के छात्रों के साथ कांग्रेस के नेताओं ने भी रक्तदान किया.

सदभावना दिवस के रूप में मनाई गई राजीव गांधी की जयंती

सदभावना दिवस के रूप में मनाई जयंती
राजीव गांधी की जयंती को प्रदेश भर में सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर प्रदेश में प्रर्थना सभा और रक्तदान शिविर जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम में मंत्री, नेताओं सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

संचार क्रांति से देश को नई दिशा मिली: करूणा शुक्ला
कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री करुणा शुक्ला ने राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि राजीव गांधी ने देश को संचार क्रांति से जोड़ा, जिसके माध्यम से देश को नई दिशा मिली. साथ ही उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने पंचायती राज की स्थापना की थी, लेकिन लोग उन बातों को भूलकर किसी और बातों में व्यस्त हो गए हैं. मौके पर करुणा शुक्ला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि राष्ट्रवाद के नाम पर देश को छलने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details