छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हिट एंड रन कानून के खिलाफ रायपुर में चक्काजाम, पेट्रोल पंपों पर लगे ताले

मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ दूसरे दिन भी ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल जारी है. रायपुर में हड़ताल के चलते सैंकड़ों पेट्रोल पंप हुए ड्राई. तेल लेने के लिए लोग तीन से चार घंटे कर रहे लाइन में इंतजार.

Blockade in Raipur against hit and run law
हड़ताल से हाहाकार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 2, 2024, 7:10 PM IST

Updated : Jan 2, 2024, 9:38 PM IST

हड़ताल से हाहाकार

रायपुर:नए मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव किए जाने के खिलाफ देशभर में ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल जारी है. रायपुर में भी पेट्रोल टैंकरों के नहीं पहुंचने से ज्यादातर तेल पंपों पर पेट्रोल डीजल की शार्टेज हो गई है. जिन पेट्रोल पंपों पर तेल मिल भी रहा है वहां पर लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा नुकसान कारोबारियों को उठाना पड़ रहा है. कारोबारियों का कहना है कि अगर यही हाल और कुछ दिनों तक रहा तो धंधा चौपट हो जाएगा.

पेट्रोल पंपों पर लगी भीड़:तेल टैंकर के ड्राइवर भी हड़ताल में शामिल हैं. टैंकरों ड्राइवरों के हड़ताल में शामिल होने से पेट्रोल पंपों तक तेल नहीं पहुंच रही है. जिन पंपों पर तेल का स्टॉक है उन पंपों पर गाड़ियों की भीड़ लगी है. दो से तीन घंटे पर लोगों को तेल मिल पा रहा है. सबसे ज्यादा बुरा हाल दफ्तर जाने वाले लोगों का है. सोमवार को पहले दिन छुट्टी होने के चलते लोगों को तेल की दिक्कत नहीं हुई. दूसरे दिन जब लोग दफ्तर जाने के दौरान तेल लेने पहुंचे तो उनको तेल के लिए लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ा.

सड़क पर जाम के बने हालात:पेट्रोल के लिए गाड़ियों की कतार पेट्रोल पंपों के बाहर तक लगी है जिसके चलते सड़कों पर जाम के हालात बन गए हैं. पेट्रोल पंप के संचालकों का कहना कि जिन पंपों में तेल खत्म हो गया और लोड नहीं आ रहा उनको बंद कर दिया गया है. जिन पेट्रोल पंपों के अपने तेल टैंकर हैं उन्ही के पास तेल का लोड पहुंच रहा है. पंप संचालकों को ये भी डर है कि तेल के टैंकर को उपद्रवी रास्ते में नहीं रोक लें. लोगों का कहना है कि सरकार को जल्द से जल्द इसका हल निकालना चाहिए. जल्द समस्या का हल नहीं निकला तो मुश्किलें और बढ़ेंगी.

नए कानून को बताया काला कानून: रायपुर में हिट एंड रन के नए एक्ट को लेकर बस ड्राइवरों और ट्रक ऑनर्स में भारी गुस्सा है. सभी ने एक सुर में इसे काला कानून बताया है. बस ड्राइवरों का कहना है कि जबतक कानून वापस नहीं लिया जाता तबतक वो सड़कों पर गाड़ी लेकर नहीं उतरेंगे. पब्लिक भी अब परेशान होकर पुलिस को कोस रही है कि वो मामले को सुलझा नहीं पा रही है.

बिलासपुर में टैक्सी चालकों की हड़ताल: बिलासपुर शहर में टैक्सी चालकों ने भी हड़ताल शुरु कर दी है. टैक्सी चालकों के हड़ताल में कूदने से हालात और बिगड़ गये हैं. पुलिस की टीम लगातार गाड़ी मालिकों को समझा रही है लेकिन कोई फायदा उसका होता नहीं दिख रहा है. गाड़ियों के बंद होने से सब्जियों के दाम में तेजी से इजाफा हो रहा है. गाड़ियां आगे भी बंद रही तो सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच सकते हैं.

राजनांदगांव में जताया विरोध: मोटर व्हीकल एक्ट में नए कानून बनाए जाने का विरोध वाहन चालकों द्वारा किया गया. बंद के चलते पेट्रोल डीजल की किल्लत तेजी से शहर में बढ़ रही है. अगर बंद आगे भी जारी रहता है तो एलपीजी सिलेंडर की सप्लाई पर भी खतरा मंडरा सकता है.

दुर्ग में चक्काजाम का दिखा असर: नए कानून के खिलाफ दुर्ग जिले के ट्रक ड्राइवर और ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर भी हड़ताल पर रहे. विरोध के चलते पेट्रोल पंपों पर लोगों की लंबी कतारें सुबह से ही देखने को मिली. गाड़ियों के नहीं चलने के चलते बाहर से आने वाली सब्जियों के दामों में इजाफा होना शुरु हो गया है. दुर्ग एसपी रामगोपाल गर्ग ने सभी ट्रांसपोर्टरों से अपील करते हुए कहा कि वो कानून व्यवस्था का पालन करें. नया कानून ड्राइवरों के खिलाफ नहीं है.

नए मोटर व्हीकल एक्ट का विरोध, बसें नहीं चलने से यात्री परेशान, कई पेट्रोल पंप ड्राई
ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के बाद पेट्रोल डीजल के चौंकाने वाले दाम
ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के बाद पेट्रोल डीजल के चौंकाने वाले दाम
Last Updated : Jan 2, 2024, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details