रायपुर:नए मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव किए जाने के खिलाफ देशभर में ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल जारी है. रायपुर में भी पेट्रोल टैंकरों के नहीं पहुंचने से ज्यादातर तेल पंपों पर पेट्रोल डीजल की शार्टेज हो गई है. जिन पेट्रोल पंपों पर तेल मिल भी रहा है वहां पर लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा नुकसान कारोबारियों को उठाना पड़ रहा है. कारोबारियों का कहना है कि अगर यही हाल और कुछ दिनों तक रहा तो धंधा चौपट हो जाएगा.
पेट्रोल पंपों पर लगी भीड़:तेल टैंकर के ड्राइवर भी हड़ताल में शामिल हैं. टैंकरों ड्राइवरों के हड़ताल में शामिल होने से पेट्रोल पंपों तक तेल नहीं पहुंच रही है. जिन पंपों पर तेल का स्टॉक है उन पंपों पर गाड़ियों की भीड़ लगी है. दो से तीन घंटे पर लोगों को तेल मिल पा रहा है. सबसे ज्यादा बुरा हाल दफ्तर जाने वाले लोगों का है. सोमवार को पहले दिन छुट्टी होने के चलते लोगों को तेल की दिक्कत नहीं हुई. दूसरे दिन जब लोग दफ्तर जाने के दौरान तेल लेने पहुंचे तो उनको तेल के लिए लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ा.
सड़क पर जाम के बने हालात:पेट्रोल के लिए गाड़ियों की कतार पेट्रोल पंपों के बाहर तक लगी है जिसके चलते सड़कों पर जाम के हालात बन गए हैं. पेट्रोल पंप के संचालकों का कहना कि जिन पंपों में तेल खत्म हो गया और लोड नहीं आ रहा उनको बंद कर दिया गया है. जिन पेट्रोल पंपों के अपने तेल टैंकर हैं उन्ही के पास तेल का लोड पहुंच रहा है. पंप संचालकों को ये भी डर है कि तेल के टैंकर को उपद्रवी रास्ते में नहीं रोक लें. लोगों का कहना है कि सरकार को जल्द से जल्द इसका हल निकालना चाहिए. जल्द समस्या का हल नहीं निकला तो मुश्किलें और बढ़ेंगी.