Black friday 2022 : ब्लैक फ्राइडे के दिन बहुत से दुकानदार अपने समान को सेल यानि के डिस्काउंट पर बेचते हैं. आपको इस दिन बहुत से लोगों की दुकान पर या फिर कई अन्य जगह पर 50 % और उससे भी अधिक डिस्काउंट भी देखने को मिलेगा. इसकी वजह से लोग भी आकर्षित होकर सामान खरीद लेते हैं. जिससे की लोगों को फायदा भी होता है और दुकानदार को भी लाभ मिलता है. (Black friday date history and significance )
कहां से हुई थी शुरुआत :आप सभी को यह भी बता दें कि पहले के समय में इस ब्लैक फ्राइडे को केवल यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में ही मनाया जाता था. लेकिन आज के समय में इस दिन को बहुत से देशों में मनाया जाता है. इस दिन लोग अपनी दुकानों पर सेल भी लगाते हैं. आपको ब्लैक फ्राइडे की सेल ऑनलाइन भी देखने को मिल सकती है.इस दिन लोग क्रिसमस की खरीदारी शुरु कर देते हैं. बल्कि कई जगहों पर तो इस दिन लोगों को उनके ऑफिस से छुट्टी भी दी जाती है. इस दिन लोग अपनी दुकान सुबह जल्दी खोल लेते हैं. इस दिन बहुत सी कंपनियों को बहुत सा लाभ प्राप्त होता है क्योंकि इस दिन लोग काफी खरीदारी करते हैं. (why is it called black friday)