रायपुर: बूढ़ापारा स्थित दानी स्कूल मैदान और सप्रे शाला मैदान में कराए जा रहे निर्माण कार्य के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी यहां हो रहे निर्माण कार्य का लगातार विरोध कर रही है. अब इस मामले में बीजेपी की यूथ विंग बीजेवाईएम ( भारतीय जनता युवा मोर्चा ) भी कूद पड़ा है. सोमवार को इसे लेकर बीजेवाईएम कार्यकर्ताओं ने महापौर एजाज ढेबर को एक ज्ञापन भी सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया कि 'रायपुर नगर निगम में सौंदर्यीकरण के नाम पर स्कूल मैदान को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है'.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजू नारायण सिंह ठाकुर ने कहा कि 'सप्रे शाला का यह मैदान ऐतिहासिक है, जहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ निर्माण की घोषणा की थी. यहां से उनकी अनेक स्मृतियां एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावनाएं जुड़ी हुई हैं. इसके अलावा इस मैदान में अनेक प्रकार के प्रदेश स्तर के सांस्कृतिक कार्यक्रम और धार्मिक आयोजनों के साथ खेलकूद से संबंधित आयोजन कराए जाते हैं. अब नगर निगम की ओर से इस धरोहर को समाप्त किए जाने का प्रयास किया जा रहा. इसलिए वह इसका विरोध कर रहे हैं.