छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाजयुमो ने शिक्षा मंत्री प्रेमसाय को कहा 'गेट वेल सून' - bjym said prem sai singh get well soon

प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा पीएम मोदी के लिए विवादित बयान देने के बाद भाजयूमो के कार्यकर्ताओं ने मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए मंत्री को 'गेट वेल सून' कहा.

भाजयुमो का प्रदर्शन

By

Published : Sep 21, 2019, 7:39 AM IST

Updated : Sep 21, 2019, 11:57 AM IST

रायपुर:राजधानी के भारत माता चौक शंकर नगर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने मंत्री को मानसिक रूप से बीमार बताकर 'गेट वेल सून' के नारे लगाए.

शिक्षा मंत्री के खिलाफ भाजयुमो का प्रदर्शन

भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने कहा कि 'मंत्री प्रेम साय सिंह अपने बैग चोरी होने पर प्रधानमंत्री मोदी को चोर बता रहे हैं, जो की निंदनीय है. 'हम शांतिपूर्वक नारे लगाकर मंत्री के बंगले तक जाकर उन्हें फूल देकर गेट वेल सून कहना चाहते थे, लेकिन भूपेश सरकार ने भारी पुलिस बल तैनात कर हमें रोक दिया.'

भारतीय जनता युवा मोर्चा का कहना है कि 'छत्तीसगढ़ प्रदेश के मंत्री प्रेमसाय टेकाम बीमार हैं और उनको डॉक्टर की जरूरत है. हम अपने साथ दवाइयां भी लाए हैं, जिन्हें खाकर मंत्री प्रेमसाय जल्दी ही स्वस्थ हो जाएंगे और प्रधानमंत्री के लिए ऐसी टिप्पणी नहीं करेंगे.'

Last Updated : Sep 21, 2019, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details