छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: BJYM के कार्यकर्ताओं ने राम मंदिर शिलान्यास की खुशी में किया ध्वजारोहण - raipur latest news

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के शिलान्यास की खुशी में अपने-अपने घरों में ध्वजारोहण किया है. साथ ही इस ऐतिहासिक क्षणों के लिए संघर्ष करने वाले कार सेवकों के भी घर-घर जाकर सम्मान किया गया.

bjym-workers-hoisted-flag-in-their-homes-at-raipur-on-the-occasion-of-ram-temple-foundation-stone
BJYM के कार्यकर्ताओं ने राममंदिर शिलान्यास की खुशी में किया ध्वजारोहण

By

Published : Aug 4, 2020, 10:52 PM IST

रायपुर:भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के शिलान्यास की खुशी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों में ध्वजारोहण किया है. इस ऐतिहासिक क्षणों के लिए संघर्ष करने वाले कार सेवकों का भी घर-घर जाकर सम्मान किया गया. प्रदेश भर के कारसेवकों का उनके निवास पर पहुंचकर BJYM के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मान किया जा रहा है. रायपुर में भी BJYM कार्यकर्ताओं ने राम मन्दिर आंदोलन में शामिल रहे लोगों के घर पहुंचकर उनका सम्मान किया है.

BJYM के कार्यकर्ताओं ने राममंदिर शिलान्यास की खुशी में किया ध्वजारोहण

BJYM के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि 5 अगस्त को अयोध्या में रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भूमिपूजन और शिलान्यास होने जा रहा है. भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के आह्वान पर प्रदेश के सभी भाजपा कार्यकर्ता सुबह अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठानों में पूजन के साथ-साथ रामायण, सुंदरकांड, बजरंग बाण, हनुमान चालीसा और रामरक्षा स्त्रोत का पाठ करेंगे और भगवा ध्वज फहराया जाएगा.

शिलान्यास की खुशी में किया जाएगा दीप प्रज्जवलित

BJYM के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 5 अगस्त की शाम को सभी कार्यकर्ता अपने घरों और प्रतिष्ठनों में दीप जलाकर इस अवसर को अविस्मरणीय बनाकर श्रीरामलला के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि 5 अगस्त को भव्य राम मंदिर निर्माण के शुभारंभ का पल हिन्दुओं की आकांक्षाओं के विजय का पर्व है. उन्होंने कहा कि यह सैकड़ों सालों की गुलामी के कलंक के धुलने की अविस्मरणीय बेला है.

पढ़ें:रायपुर : पेंशनर्स महासंघ का राममंदिर शिलान्यास कार्यक्रम पर दीप जलाने का आह्वान

बता दें, भगवान राम की जन्मस्थली पर 500 वर्षों के संघर्ष के बाद मंदिर निर्माण की शुरुआत होने जा रही है. इस शुभ घड़ी को लेकर देशभर के संतों-महंतों और राम मंदिर समर्थकों में हर्ष की लहर है. राम मंदिर भूमिपूजन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में राम नगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. हनुमानगढ़ी के सामने तोरण द्वार बनाया गया है. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग से अयोध्या के एंट्री प्वॉइंट को मनमोहक कलाकृतियों से सजाया गया है. इस साथ ही अयोध्या और फैजाबाद दोनों शहरों के प्रमुख मार्गों और प्रवेश द्वारों पर खूबसूरत पेंटिंग भी बनाई गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details