रायपुर:छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रदेशभर में राज्यपाल के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में BJYM ने पीएससी में गड़बड़ियों के खिलाफ दस सूत्रीय जांच की मांग की गई है.
भाजयुमो कार्यकर्ता पीएससी में गड़बड़ी को लेकर प्रदेशभर में चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में सभी जिला मुख्यालयों में छत्तीसगढ़ के युवाओं के हित में ज्ञापन सौंपा.
10 सूत्रीय मांग के साथ भाजयुमो ने सौंपा ज्ञापन
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए राज्यपाल के नाम से केलक्टर को ज्ञापन सौंपा. प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने बताया कि लगातार प्रदेश के युवाओं का अहित हो रहा है, युवाओं को छला जा रहा है. लगातार पीएससी में गड़बड़ियां उजागर हो रही हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश के युवाओं के साथ खड़ा है. पीएससी की गड़बड़ियों के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन कर रहा है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के युवाओं के हित में दस सूत्रीय मांग ज्ञापन के रूप में सौंपा है. भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने पीएससी की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस संस्थान का काम युवाओं का भविष्य बनाना है, वही संस्थान प्रदेश की कांग्रेस सरकार के इशारे पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.
दंतेवाड़ा में BJYM ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
प्रदेश सरकार इस मसले पर गंभीर नहीं
लगातार अनियमितता और गड़बड़ियों की शिकायतें आने पर भी पीएससी की तरफ से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं प्रदेश सरकार भी इस विषय पर गंभीर नजर नहीं आ रही है. जिससे साफ होता है कि प्रदेश सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर चिंतित नहीं है. पूरे प्रदेश में पीएससी के कार्यप्रणाली से युवा आक्रोशित हैं. पीएससी की कार्यप्रणाली से लोक सेवा आयोग की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है.