रायपुर:बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल शनिवार की रात राज्य निर्वाचन आयुक्त के घर पहुंचा. प्रतिनिधि मंडल ने निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह से महापौर और अध्यक्ष के लिए चल रहे चुनावों को लेकर शिकायत की है.
राज्य निर्वाचन आयुक्त के घर पहुंचा बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल, की गोपनीयता बरतने की मांग - मेयर और सभापति चुनाव
मेयर और सभापति चुनाव में गोपनीयता बरतने की मांग की है. इसके अलावा रायपुर में मेयर चुनाव के लिए 15 दिन बढ़ाने की मांग की है.
चुनाव में पेन, मोबाइल पर प्रतिबंध के साथ ही रायपुर में बदले गए चुनाव कार्यक्रम की शिकायत की. वहीं मेयर और सभापति चुनाव में गोपनीयता बरतने की मांग की है. इसके अलावा रायपुर में मेयर चुनाव को 15 दिन बढ़ाने की मांग की है.
प्रतिनिधि मंडल में ये रहे शामिल
प्रतिनिधि मंडल में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, विधायक नारायण चंदेल, चुनाव विधि प्रकोष्ठ के संयोजक नरेश चंद्र गुप्ता एवं पूर्व उपमहाधिवक्ता शामिल रहे.