रायपुर :भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन आज से दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे. इस दौरान डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि पार्टी की संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही उन्होंने पिछले दिनों पार्टी में हुए अंतर्कलह पर कहा कि इस पर चर्चा जरूर होगी. वहीं डी पुरंदेश्वरी ने पिछले दौरे को लेकर कहा कि जिन जिलों में उन्होंने दौरा किया था, वहां कितना काम हुआ, इस पर भी बातचीत की जाएगी.
डी पुरंदेश्वरी फरवरी के पहले हफ्ते में दो दिवसीय दौरे पर आने वाली थीं, लेकिन किसी कारणवश उस वक्त ये दौरा टल गया था. प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगी. इस बैठक में पार्टी और संगठन की गतिविधियों को लेकर भी चर्चा की जाएगी. साथ ही आगामी रणनीति पर भी मंथन होगा.