रायपुर: राजधानी रायपुर के प्रेस क्लब में 'प्रेस से मिलिए' का आयोजन किया गया. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित अंतागढ़ टेपकांड को लेकर कहा कि 'अंतागढ़ टेपकांड की स्क्रिप्ट, डायरेक्शन, एक्टिंग पिछले कार्यकाल में हो चुका है. हम तो केवल इसे एक्सपोज कर रहे हैं'.
'बीजेपी ने लिखी है अंतागढ़ टेपकांड की स्क्रिप्ट, हम तो एक्सपोज कर रहे हैं'
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतागढ़ टेपकांड को लेकर कहा कि 'अंतागढ़ टेपकांड की स्क्रिप्ट, डायरेक्शन, एक्टिंग पिछले कार्यकाल में हो चुका है. हम तो केवल इसे एक्सपोज कर रहे हैं'.
बता दें कि सीएम बघेल बघेल ने रायपुर प्रेस क्लब में झीरम मामले में कहा कि 'झीरम घाटी कांड में NIA फाइनल रिपोर्ट प्रस्तुत कर चुकी है. हमने SIT गठित की थी और केंद्र सरकार से कहा था कि यह मामला हमें सौंप दें. इतने बड़े नरसंहार का तथ्य जनता के सामने आना चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार की मंशा समझ से परे है'.
शराबबंदी जरूरी है : भूपेश बघेल
वहीं सीएम भूपेश ने शराबबंदी को लेकर कहा कि 'शराबबंदी जरूरी है, लेकिन इसके लिए माहौल बनाने की जरूरत है. हमने इसके लिए दो कमेटी भी बनाई है'