छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

PM Modi Speech In Chhattisgarh: रायपुर में पीएम मोदी का भाषण सुन लोगों ने क्या कहा, जानिए ?

PM Modi Speech In Chhattisgarh: रायपुर में पीएम मोदी का भाषण सुन कार्यकर्ता उत्साहित हुए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस बार भाजपा की सरकार बनेगी.

BJP workers
बीजेपी कार्यकर्ता

By

Published : Jul 7, 2023, 7:55 PM IST

पीएम मोदी के भाषण से बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहित

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 4 साल बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में पीएम मोदी ने भव्य जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी का भाषण सुन काफी उत्साहित हो गए. प्रदेश के हर जिले से बड़ी तादाद में भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी की जनसभा में पहुंचे थे. प्रधानमंत्री के भाषण के बाद ईटीवी भारत ने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से बातचीत की.

बघेल सरकार ने ठगने का काम किया:पंडरिया से पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने ईटीवी भारत से कहा कि "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार से जनता त्रस्त है. छत्तीसगढ़ में शराब गांव-गांव में दिख रहा है. हमें भाजपा की सरकार फिर से लेकर आना है. भूपेश बघेल की सरकार ने हर वर्ग को ठगने का काम किया है. आज भी आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता छले जा रहे हैं."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा क्रांतिकारी दौरा रहा है. छत्तीसगढ़ की जनता ने यह जान लिया है कि प्रदेश की भूपेश सरकार वादा करके मुकरने वाली सरकार है. छत्तीसगढ़ की जनता दृढ़ संकल्पित होकर कांग्रेस को उखाड़ सकेंगे. 15 साल छत्तीसगढ़ की रमन सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में सुशासन था. छत्तीसगढ़ में फिर से कायम होगा.-दिनेश पंजवानी, बीजेपी कार्यकर्ता

CM Baghel Retaliates On PM Modi: पीएम मोदी के हमलों पर सीएम बघेल का पलटवार, "पीएम के छत्तीसगढ़ में आते ही झूठ की बयार बहने लगी"
PM Modi Targets Congress In Raipur: छत्तीसगढ़ के रण से पीएम मोदी का कांग्रेस पर प्रहार, बदलबो बदलबो का दिया नारा, कांग्रेस को करप्शन का मॉडल बताया
Chhattisgarh Election 2023 : ओम माथुर बने छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रभारी, तीन राज्यों के भी चुनाव प्रभारियों का ऐलान

कार्यकर्ता हुए मोटिवेट: इसके अलावा एक अन्य भाजपा कार्यकर्ता ने कहा कि" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद सभी कार्यकर्ता मोटिवेटेड होंगे. सभी के अंदर नई ऊर्जा का संचार हुआ है."

भाजपा की सरकार बननी चाहिए:कबीरधाम से पहुंचे पुरुषोत्तम निर्मलकर ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा है कि छत्तीसगढ़ युवा राज्य है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. सीजीपीएससी का घोटाला सामने आया है. युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही गई थी. हमें विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बननी चाहिए."

पीएम ने किया चुनावी शंखनाद: बता दें कि ज्यादातर कार्यकर्ता पीएम मोदी के भाषण को सुनकर उत्साहित हो गए. कार्यकर्ताओं में एक खासा उत्साह दिखा. अब हम बूथ स्तर पर जाकर काम करेंगे. दरअसल, पीएम मोदी का ये दौरा छत्तीसगढ़ विधानसभा और लोकसभा चुनाव दोनों को लेकर था. इस दौरे के साथ भाजपा ने चुनावी शंखनाद कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details