रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 4 साल बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में पीएम मोदी ने भव्य जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी का भाषण सुन काफी उत्साहित हो गए. प्रदेश के हर जिले से बड़ी तादाद में भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी की जनसभा में पहुंचे थे. प्रधानमंत्री के भाषण के बाद ईटीवी भारत ने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से बातचीत की.
बघेल सरकार ने ठगने का काम किया:पंडरिया से पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने ईटीवी भारत से कहा कि "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार से जनता त्रस्त है. छत्तीसगढ़ में शराब गांव-गांव में दिख रहा है. हमें भाजपा की सरकार फिर से लेकर आना है. भूपेश बघेल की सरकार ने हर वर्ग को ठगने का काम किया है. आज भी आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता छले जा रहे हैं."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा क्रांतिकारी दौरा रहा है. छत्तीसगढ़ की जनता ने यह जान लिया है कि प्रदेश की भूपेश सरकार वादा करके मुकरने वाली सरकार है. छत्तीसगढ़ की जनता दृढ़ संकल्पित होकर कांग्रेस को उखाड़ सकेंगे. 15 साल छत्तीसगढ़ की रमन सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में सुशासन था. छत्तीसगढ़ में फिर से कायम होगा.-दिनेश पंजवानी, बीजेपी कार्यकर्ता