छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नमो एप्लीकेशन के माध्यम से भाजपा कराएगी माइक्रो डोनेशन : सांसद सुनील सोनी - भाजपा पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा

नमो एप्लीकेशन के माध्यम से माइक्रो डोनेशन पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 18 करोड़ कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की. इस चर्चा में सांसद सुनील सोनी समेत भाजपा के कई वरीय नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए.

BJP worker
बीजेपी कार्यकर्ता

By

Published : Jan 18, 2022, 4:48 PM IST

रायपुर:नमो एप्लीकेशन के माध्यम से माइक्रो डोनेशन पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 18 करोड़ कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की. ऑडियो लिंक के सहारे कार्यकर्ता पीएम मोदी की चर्चा में शामिल हुए. इस चर्चा में शामिल होने के लिए रायपुर जिला एकात्म परिसर में सांसद सुनील सोनी, जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, बीजेपी वरिष्ठ नेता राजीव अग्रवाल सहित भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

भाजपा पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा- सांसद सुनील सोनी

सांसद सुनील सोनी ने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रो डोनेशन के संबंध में देश के 18 करोड़ कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की. छोटा-छोटा सहयोग लेकर पार्टी को आगे बढ़ाने का काम भाजपा शुरू से करती आई है. हम ईमानदारी से सरकार चलाते हैं. सरकार बने हुए आज करीब 8 साल हो गए हैं, लेकिन आज तक भाजपा पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा पाया है.

आगे भी नमो एप्लीकेशन माध्यम से जुड़ें लोग...

उन्होंने कहा कि 210 योजनाओं से आम आदमी के जीवन में परिवर्तन आया है. ऐसी योजनाओं से देश में विकास का काम और व्यक्ति के जीवन में बदलाव का काम चल रहा है. हम अपने कार्यकर्ताओं और आम जनता से नमो एप्लीकेशन के माध्यम से माइक्रो डोनेशन की मांग करते हैं, ताकि एक पारदर्शिता लाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details