रायपुर:छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य सरकार के खिलाफ 20 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा 'मातृशक्ति स्वाभिमान मार्च' निकालेगी. भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश प्रभारी और पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने कहा कि पूरे प्रदेश में महिलाओं में काफी आक्रोश है. यही कारण है कि मातृ शक्ति सम्मान मार्च को सभी का व्यापक समर्थन मिल रहा है.
लता उसेंडी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के हर जिले में महिला विरोधी सरकार को प्रदर्शन के माध्यम से करारा जवाब दिया. जब समाज की संरक्षित वर्ग की बेटी सुरक्षित न हो तब यह सवाल उठना लाजिमी है कि आखिरकार प्रदेश सरकार अपनी जिम्मेदारी कैसे निभा रही है. प्रदेश के हर जिले में महिला उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और प्रदेश सरकार मौन हैं.