रायपुर:छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी भूपेश सरकार के खिलाफ 22 जनवरी को बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है. प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में भाजपा कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी. राजधानी रायपुर में बूढ़ातालाब स्थित धरनास्थल में पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री और छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह शामिल होंगे. बिलासपुर में सह प्रभारी नितिन नवीन और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक शामिल होंगे. प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय बस्तर में मोर्चा संभालेंगे.
पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से किसानों के साथ किए जा रहे छलावे के विरोध में भाजपा सदन से सड़क तक लड़ाई लड़ रही है. इसी कड़ी में 22 जनवरी को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में भाजपा बड़ा प्रदर्शन करेगी. बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी कहा की घेराव करने से रोका गया तो गिरफ्तारी भी दी जाएगी.