छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी: सरकार के खिलाफ 13 और 22 जनवरी को बीजेपी का बड़ा प्रदर्शन - छत्तीसगढ़ में धान खरीदी

धान खरीदी को लेकर बीजेपी एक बार फिर राज्य सरकार को घेरने जा रही है. 13 और 22 जनवरी को पूरे प्रदेश में धान खरीदी को लेकर भाजपा प्रदर्शन करेगी.

bjp press conference
बीजेपी की प्रेस वार्ता

By

Published : Jan 6, 2021, 2:32 PM IST

Updated : Jan 6, 2021, 4:13 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर प्रदेश बीजेपी बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है. 13 जनवरी को भाजपा प्रदेश की सभी विधानसभाओं में प्रदर्शन करेगी. 22 जनवरी को सभी जिला मुख्यालयों में विरोध होगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस सरकार दो साल में विफलता के सारे कीर्तिमान हासिल कर चुकी है.

बीजेपी का बड़ा प्रदर्शन

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया है. राज्य सरकार ने सिर्फ किसानों को ठगा और छला है. बीजेपी लगातार धान खरीदी के लिए सरकार को सचेत करती आई है. लेकिन सरकार ने धान खरीदी के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनाई. एक महीने में सारी व्यवस्था चरमरा गई है. कई किसान पंजीयन तक के लिए भटक रहे हैं.

'किसानों से सरकार ने किया छल'

विष्णुदेव साय ने कहा कि गिरदावरी के नाम से किसानों का रकबा कम कर दिया गया है. किसानों को भुगतान सही से नहीं हो रहा है. बारदाने की कमी बताकर किसानों से धान खरीदी बंद कर दी गई. 15 साल भाजपा सरकार ने धान खरीदी की लेकिन कभी बारदाने की कमी नहीं हुई. धान खरीदी केंद्रों में खरीदी बंद के पोस्टर लगा दिए गए. किसान आत्महत्या को मजबूर हैं.

पढ़ें- नान घोटाले पर सीएम बघेल बोले- सभी जानना चाहते हैं सीएम मैडम कौन हैं ?

7 जनवरी को बीजेपी की बैठक

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि किसान बदइंतजामी का शिकार हो रहे हैं. विधानसभा और जिला मुख्यालयों में बीजेपी प्रदर्शन करेगी. 7 जनवरी को प्रत्येक जिले में बीजेपी की बैठक आयोजित की गई है. 9 तारीख को सभी विधानसभाओं में बैठक होगी. बैठकों में रणनीति और कार्ययोजना बनाई जाएगी. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये सरकार धान के नाम पर राजनीति कर रही है.

बारदाने की कमी और धान जमा होने से किसान परेशान

छत्तीसगढ़ में किसान बारदाने के कमी, धान के जमाव, परिवहन न होने से बेहद परेशान हैं. किसानों के साथ-साथ सरकार के माथे पर भी चिंता की लकीरें खिंच गई हैं. प्रदेश सरकार और भाजपा आमने-सामने हैं दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में व्यस्त हैं. इधर अन्नदाताओं की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.

Last Updated : Jan 6, 2021, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details