रायपुर: नागरिक संशोधन एक्ट (CAA) को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इसी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अब छत्तीसगढ़ बीजेपी (NRC) और (CAA) का प्रचार घर-घर प्रचार करने का योजना बनाई है. इसके तहत बीजेपी के कार्यकर्ता लोगों को (CAA) के बारे में जागरुक करेंगे.
रायपुर: CAA-NRC का घर-घर जाकर प्रचार करेगी बीजेपी - नागरिक संशोधन एक्ट के फायदे
छत्तीसगढ़ बीजेपी घर-घर जाकर CAA और NRC के बारे में लोगों को जागरुक करने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए जल्द बड़े नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.
बता दें कि बीजेपी के बड़े नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस से इसकी शुरुआत करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए वे लोगों को नागरिक संशोधन एक्ट (NRC) से क्या-क्या लाभ होंगे यह बताएंगे. उसके बाद बीजेपी के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर उन्हें नागरिक संशोधन एक्ट के फायदे को समझाएंगे. बीजेपी का कहना है कि देश में रहने वाली जनता को CAA से कोई नुकसान नहीं होगा इन बातों को लोगों को बताएंगे.
नागरिक संशोधन एक्ट
बता दें कि देशभर में अलग-अलग जगहों पर नागरिक संशोधन एक्ट को लेकर विरोध चल रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने ये कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. यह कार्यक्रम 24 जनवरी तक पूरा हो जाएगा. इसके लिए भाजपा अलग-अलग जिलों में जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. साथ ही भाजपा के बड़े नेता और कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे.