रायपुर: बिजली बिल में बढ़ोतरी पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सरकार से बिजली की कीमतों को कम करने की मांग की है. बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए साय ने कहा कि सरकार गरीब वर्गों को परेशान कर रही है. गरीबों को सरकार ने 8 पैसे की मदद नहीं की, लेकिन 8% बिजली बिल बढ़ा दिया.
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि अभी कोरोना महामारी का समय चल रहा है. ऐसे समय में छत्तीसगढ़ सरकार को हर तरह से जनता की मदद करनी चाहिए. लेकिन सरकार जनता से मुंह मोड़ती हुई नजर आ रही है. कांग्रेस सरकार ने जो अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी बिजली बिल हाफ की बात की थी. लेकिन अफसोस होता है कि कोरोना काल में सरकार जनता पर महंगाई का हंटर चला रही है.
विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी आम लोगों को महंगाई का डबल झटका: छत्तीसगढ़ में बिजली की दरों में 48 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा
सरकार ने घरेलू बिजली दर में 8% की बढ़ोतरी कर दी है. अब प्रति यूनिट 48 पैसा ज्यादा गरीबों को बिजली का बिल देना पड़ेगा. इस तुगलकी निर्णय का भारतीय जनता पार्टी विरोध करती है. बीजेपी ने सरकार को आगाह किया है कि यह निर्णय वह तुरंत वापस ले अन्यथा बीजेपी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी और इस निर्णय का विरोध करेगी.
देश में लगातार बढ़ते पेट्रोल, डीजल और गैस के रेट से लोग काफी परेशान हैं. वहीं कोरोना काल ने लाखों लोगों की नौकरी खत्म कर दी है. जिससे पहले से ही लोग काफी परेशान चल रहे हैं और खाने तक के लिए दूसरों पर आश्रित हो गए हैं. वहीं अब बिजली की दर बढ़ने से लोगों की हालत और खराब हो जाएगी.