रायपुर : 28 जून यानी रविवार को छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी बड़ी वर्चुअल रैली है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की एक साल की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए बीजेपी वर्चुअल रैली कर रही है. छत्तीसगढ़ बीजेपी, 28 जून को एक बड़ी वर्चुअल रैली करने जा रही है. जिसे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे. इस रैली के जरिए तीन लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं समेत करीब दस लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य संगठन ने रखा है.
वर्चुअल रैली को लेकर बीजेपी ने शनिवार को प्रेस काॉन्फ्रेंस कर जानकारी मीडिया से साझा की है. प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत की मौजूदगी में यह प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई.
मोदी सरकार की योजनाओं को गिनाया
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि नरेंद्र मोदी जब पहली बार प्रधानमंत्री बने थे उन्होंने कहा था कि सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र के साथ काम करेंगे. पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, जन-धन खाता, किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं के जरिए गरीबों के कल्याण के काम किए. सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए देश का मान सम्मान बढ़ाया.