छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में BJP की वर्चुअल रैली आज, सरकार की उपलब्धियां और जनमानस को संदेश देना है थीम

छत्तीसगढ़ में बीजेपी आज से वर्चुअल रैली शुरू कर रही है, 18 जून तक चलने वाली इस वर्चुअल रैली में पूरे प्रदेश में 3 रैलियां आयोजित की जाएंगी, इस वर्चुअल रैली के माध्यम से बीजेपी के बड़े नेता कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करेंगे.

bjp virtual rally in chhattisgarh today
छत्तीसगढ़ में BJP की वर्चुअल रैली

By

Published : Jun 14, 2020, 12:20 PM IST

कोरोना काल में BJP की वर्चुअल रैली

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर देशभर में बीजेपी वर्जुअल रैली कर रही है, इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में आज बीजेपी की वर्जुअल रैली है. इस वर्चुअल रैली में प्रदेश की पूरी 90 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम

मोदी सरकार की उपलब्धियों का संदेश जनमानस तक पहुंचाने के लिए बीजेपी वर्चुअल रैली का आयोजन कर रही है. इस रैली के जरिए हर जिले में पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम स्थापित किया जाएगा. रैली के जरिए कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनमानस तक मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां पहुंचाई जाएंगी.

मोदी सरकार@2.0: घर-घर जाकर बीजेपी कार्यकर्ता गिना रहे सरकार की उपलब्धियां

18 जून तक चलेगी BJP वर्चुअल रैली

14 जून से छत्तीसगढ़ में शुरू हो रही वर्चुअल रैली 18 जून तक चलेगी. इस दौरान पूरे प्रदेश में 3 रैली आयोजित की जा रही है, जिसके लिए रायपुर में बीजेपी के प्रांतीय कार्यालय में स्टूडियो बनाया गया है. जहां से बीजेपी के बड़े नेता इस रैली को संबोधित करेंगे. रैली में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व सीएम रमन सिंह, पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, सरोज पांडे, राम विचार नेताम और कई वरिष्ठ बीजेपी नेता रैली में शामिल होंगे.

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा होने पर संवाद कार्यक्रम

कोरोना के इस मुश्किल समय और बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बीजेपी देश भर में वर्चुअल रैली कर रही है, जिसमें पार्टी के बड़े नेता हर जिले में कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम स्थापित कर रहे है. वर्चुअल रैली का कार्यक्रम, फेसबुक, यूट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया के जरिए किया जा रहा है.

भूपेश और सिंहदेव के बीच तालमेल की कमी, कोरोना से निपटने में फेल हुई सरकार: बृजमोहन अग्रवाल

संक्रमण से बचाव के साथ लॉकडाउन के नियमों का पालन

भाजपा की वर्चुअल रैली के व्यवस्थापक और छत्तीसगढ़ के पूर्व PWD मंत्री राजेश मूणत ने रैली की तैयारियों को लेकर ETV भारत से खास बात की. पूर्व मंत्री ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण के चलते छत्तीसगढ़ में बीजेपी वर्चुअल रैली कर रही है. इस रैली के जरिए कार्यकर्ता घर से ही सीधे जुड़ेंगे. साथ ही इससे लॉकडाउन के नियमों का भी पालन होगा. मूणत ने बताया कि वर्चुअल रैली का मकसद नेता और कार्यकर्ताओं के बीच संवाद स्थापित करना है. इसके साथ ही रैली में कार्यकर्ता नेताओं से सवाल भी कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details