रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ में पांच रैलियों को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कथित महादेव ऐप घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा. कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाया.वहीं कांग्रेस के दावों और काम करने के तरीकों पर सीधा हमला बोला.
पीएम मोदी की रैली का असर :छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने एग्जिट पोल के दावों को ठेंगा दिखाते हुए प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है.एग्जिट पोल के उलट 90 विधानसभा में शुरुआत से ही बीजेपी 50 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही थी.परिणाम जब आए तो सभी की आंखें फटी की फटी रह गई.क्योंकि बीजेपी ने 54 सीटों पर विजय पताका फहराया है.इन सभी सीटों को साधने के लिए पीएम मोदी की रैलियां अहम रहीं.
भाषणों में कांग्रेस को बताया था भ्रष्टाचारी :चुनाव से पहले पीएम मोदी ने रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग और सूरजपुर में रैलियां की. इस दौरान पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर हमला किया. पीएम मोदी ने मौजूदा कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर कई अटैक किए.महासमुंद की रैली में पीएम मोदी ने भरे मंच से कहा था कि इस प्रदेश को बीजेपी ने बनाया है.इसलिए बीजेपी ही इसे संवारेगी.इस दौरान कोल स्कैम, महादेव बेटिंग एप और गोबर घोटाला को लेकर पीएम मोदी ने मंच से कांग्रेस को ललकारा था.
घोटालों में सीएम भूपेश को बताया था भागीदार :पीएम मोदी ने सरगुजा और रायपुर संभाग की रैलियों में सीएम भूपेश को टारगेट किया.इस दौरान पीएम मोदी ने महादेव एप ऑनलाइन सट्टा, गोबर घोटाला और कोल स्कैम में अफसरों की मिलीभगत बताते हुए भूपेश बघेल को कोसा था.साथ ही साथ जातिगत आरक्षण पर भी पीएम मोदी ने अपने भाषणों में प्रदेश की कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचारी बताते हुए कांग्रेस का एटीएम कहा था.जिसका नतीजा चुनाव परिणाम में देखने को मिला.इस दोनों ही संभागों में बीजेपी ने रिकॉर्ड मतों से कम बैक किया है.