रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनाव करीब आते ही सियासी सरगर्मियां तेज होती जा रही है. छत्तीसगढ़ में सत्ता वापसी के लिए भाजपा कड़ी मेहनत कर रही है. यही वजह है कि भाजपा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में आज भाजपा नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने एक बड़े अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत अब राजेश मूणत रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में दूरबीन लेकर विकास खोजने निकले हैं. भाजपा के इस अभियान का नाम "दूरबीन से विकास ढूंढो अभियान" रखा गया है.
BJP Unique Protest in Raipur: राजेश मूणत दूरबीन लेकर निकले 'विकास' ढूंढने, रायपुर में भाजपा का अनोखा प्रदर्शन - राजेश मूणत
BJP Unique Protest in Raipur छत्तीसगढ़ भाजपा ने रायपुर में अनोखा विरोध जताया. भाजपा नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से "दूरबीन से विकास ढूंढो अभियान" की शुरुआत की है. राजेश मूणत खुद हाथों में दूरबीन लेकर रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की गलियों में विकास खोजने निकले पड़े हैं.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 3, 2023, 4:27 PM IST
|Updated : Oct 3, 2023, 5:13 PM IST
रायपुर में भाजपा का अनोखा प्रदर्शन: राजेश मूणत के इस "दूरबीन से विकास ढूंढो अभियान" की चर्चा पूरे शहर में है. यह अभियान रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से शुरू किया गया है. राजेश मूणत के साथ बीजेपी कार्यकर्ता रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की गलियों में दूरबीन लेकर विकास खोजने निकले हैं. इस दौरान भाजपाई 'अउ नहीं सहिबो, बदल के रहिबो' के नारे भी लगाते नजर आए.
राजेश मूणत ने संभाला मोर्चा: रायपुर पश्चिम विधानसभा से विकास उपाध्याय वर्तमान में विधायक हैं. विकास उपाध्याय छत्तीसगढ़ सरकार में संसदीय सचिव भी हैं. राजेश मूणत पहले रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. राजेश मूणत रमन सरकार में मंत्री भी थे. अब एक बार फिर रायपुर पश्चिम से मूणत को टिकट मिलने की संभावना जताई जा रही है. शायद यही वजह है कि राजेश मूणत ने चुनाव के पहले क्षेत्र में माहौल बनाने के लिए अभी से ही अभियान छेड़ दिया है. इसी अभियान के तहत आज राजेश मूणत ने दूरबीन से विकास ढूंढो अभियान शुरू किया है.