रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नजदीक हैं. ऐसे में भाजपा हर मोर्चे पर सरकार को घेर रही है. इसी कड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पूर्व मंत्री राजेश मूणत की अगुवाई में अग्रसेन चौक के जोन क्रमांक 7 का घेराव किया. भाजपाई जोन कार्यालय के अंदर ना घुस पाए, इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किए गए थे. इसके बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुस गए. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमा झटकी हुई.
भाजपा रायपुर शहर की जनता की समस्यायों को लेकर लगातार नगर निगम के जोन का घेराव कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को जोन 7 ऑफिस का घेराव किया. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया. शहर में बढ़ते मच्छरों की समस्या को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मच्छरदानी के अंदर बैठक निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
"रायपुर पश्चिम विधानसभा के सभी 4 जोन का घेराव और विरोध प्रदर्शन जारी है. भाजपा आगे भी विभिन्नं मुद्दों को लेकर जनआंदोलन जारी रखेगी. शहर में नागरिकों की समस्यायों का अंबार लगा हुआ है. लेकिन इन समस्याओं को नगर निगम निराकरण नहीं कर पा रहा है. पूरे शहर में मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक को खोद कर छोड़ दिया गया है और किसी प्रकार की सड़क रिपेरिंग नजर नहीं आती है. अव्यवस्थित कार्य शहर की जनता के लिए परेशानी का सबब बन चुके हैं. निगम प्रशासन कुम्भकर्णी नींद में लीन है."-राजेश मूणत, पूर्व मंत्री
"रायपुर नगर निगम के ज़ोन कमिश्नर से लेकर आयुक्त तक कांग्रेसी महापौर के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं. कांग्रेस का एक ही सूत्र वाक्य है आओ, हाजरी लगाओ, कमीशन पाओ और ले जाओ." -राजेश मूणत, पूर्व मंत्री
गुरुवार को भी किया था प्रदर्शन:रायपुर शहर की समस्याओं को लेकर भाजपा का विरोध लगातार जारी है. गुरुवार को भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोन कार्यालय 1 और 5 का घेराव किया था. इस आंदोलन में भाजपा कार्यकर्ता आज जोन घेराव में अपने साथ मच्छरदानी लेकर मच्छरों और डेंगू के प्रकोप को दर्शाने सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे.
यह भी पढ़ें:रायपुर जोन कार्यालय के सामने भाजपा का विरोध प्रदर्शन, मूणत ने कहा-वेंटिलेटर पर नगर निगम