रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने ईटीवी भारत की खबर को ट्वीट करते हुए मंत्री जयसिंह अग्रवाल पर आरोप लगाया है. बीजेपी ने मंत्री पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के नाम का मजाक बनाने का आरोप लगाया है.
जयसिंह अग्रवाल पर पलटवार करते हुए भाजपा ने ट्वीट किया और उनके साथ-साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.
BJP ने क्या ट्वीट किया
बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा कि, 'सत्ता के घमंड में कांग्रेस तमीज भूल गई है.' आतंकियों के लिए 'जी' जैसे शब्द का प्रयोग कर रही है, जो अशोभनीय है. साथ ही ट्वीट में कांग्रेस मुक्त देश बनाने की बात लिखी है.
अपशब्द का प्रयोग किया
बता दें कि ईटीवी भारत से बात करते हुए मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने विक्रम उसेंडी के सरनेम को लेकर अपशब्द का प्रयोग किया था. बीजेपी ने उसी शब्द पर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की है.