रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों गोबर की राजनीति चरम पर है. गोबर पर राजनीति की शुरुआत विधायक अजय चंद्राकर से हुई, जो अब ट्वीटर पर आ पहुंची है. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी लगातार ट्विटर के जरिए कांग्रेस की 'गोधन न्याय योजना' को 'गुड़ गोबर अभियान' का नाम दे रही है. इसे लेकर बीजेपी ने ट्वीट भी किया है.
बीजेपी छत्तीसगढ़ के ऑफिशियल ट्विटर अकांउट से कांग्रेस सरकार पर 'गोधन न्याय योजना' को लेकर हमला बोल रही है. बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा कि
'15 वर्ष डॉक्टर साहब ने छत्तीसगढ़ के नब्ज़ पर हाथ रखी थी. 15 माह में गपेश ने #सब_गुड़_गोबर कर दिया'
इसके बाद लिखा कि, 'कहां तो पचीस सौ रुपये भत्ता देने की बात की, कहां युवाओं ने अगर आवाज़ उठायी तो मुक़दमे किये जा रहे. निर्मम सरकार ने #सब_गुड़_गोबर कर दिया'
पढ़ें : छत्तीसगढ़ में आज से खरीदा जाएगा 2 रुपए प्रति किलो गोबर, 'गोधन न्याय योजना' की शुरुआत
कांग्रेस ने बेरोजगार युवाओं के सपनों को गुड़ गोबर किया. किसानों के उम्मीदों को गुड़ गोबर किया. प्रदेश में जिन्होंने इन्हें सत्ता दिलाई उनकी उम्मीदों को गुड़ गोबर किया. शराबबंदी के समर्थन करने वालो की इच्छाओं को गुड़ गोबर किया. कांग्रेस ने #सब_गुड़_गोबर किया.