रायपुर:बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ कोरोना संक्रमण (Corona Virus) की तीसरी लहर से लड़ने के लिए 5 लाख राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को तैयार कर रहा है. इसके लिए बीजेपी विंग ने शुक्रवार को रायपुर में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजित किया. यह प्रशिक्षण शिविर बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में चल रहा है.
इस प्रशिक्षण शिविर में छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी (Daggubati Purandeswari) और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, संगठन महामंत्री पवन साय समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे. बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ की इस पहल को लेकर चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विमल चोपड़ा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए पार्टी अभी से तैयारी में जुट गई है. तीसरी लहर से निपटने के लिए वालंटियर तैयार किए जा रहे हैं. उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि हर तरीके से कोरोना की तीसरी लहर के दौरान वह लोगों तक मदद पहुंचा पाएं.