छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तीसरी लहर से जंग के लिए BJP तैयार कर रही 5 लाख स्वास्थ्य स्वयंसेवक, रायपुर में भी प्रशिक्षण शुरू - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय

कोरोना संक्रमण (Corona Virus) की तीसरी लहर से लड़ने के लिए बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ देशभर में 5 लाख स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैयार कर रहा है. इसके लिए बीजेपी विंग ने शुक्रवार को रायपुर में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजित किया

bjp-trains-health-volunteers-to-fight-third-wave-of-corona-infection-in-raipur
बीजेपी के स्वास्थ्य स्वयंसेवक

By

Published : Aug 6, 2021, 5:04 PM IST

रायपुर:बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ कोरोना संक्रमण (Corona Virus) की तीसरी लहर से लड़ने के लिए 5 लाख राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को तैयार कर रहा है. इसके लिए बीजेपी विंग ने शुक्रवार को रायपुर में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजित किया. यह प्रशिक्षण शिविर बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में चल रहा है.

इस प्रशिक्षण शिविर में छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी (Daggubati Purandeswari) और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, संगठन महामंत्री पवन साय समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे. बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ की इस पहल को लेकर चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विमल चोपड़ा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए पार्टी अभी से तैयारी में जुट गई है. तीसरी लहर से निपटने के लिए वालंटियर तैयार किए जा रहे हैं. उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि हर तरीके से कोरोना की तीसरी लहर के दौरान वह लोगों तक मदद पहुंचा पाएं.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रशासन का Sampling and Contract tracing पर फोकस

विमल चोपड़ा का कहना है कि पूरे देश में लगभग 5 लाख कोरोना वालंटियर तैयार किए जा रहे हैं. यह स्वयंसेवक गांव-गांव जाकर लोगों की मदद करेंगे. लोगों को कोरोना से बचाव संबंधित जानकारियां देंगे. उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में 2 वालंटियर होंगे. साथ ही छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो यहां करीब 50 हजार वालंटियर तैयार किए जा रहे हैं. सभी को प्रशिक्षण देने के लिए शुक्रवार को बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता यहां उपस्थित हैं.

बीजेपी की कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को तैयार करने की योजना देशभर में चल रही है. पार्टी कार्यकर्ता लगाकार इसके लिए काम कर रहे हैं. इस पहल से नए लोगों को जोड़ा जा रहा है ताकि दूसरी लहर की तरह तीसरी लहर आने पर लोग सड़कों पर तड़पते न दिखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details