रायपुर:अभनपुर के गोबरा नवापारा में भाजपा मंडल के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई. शुभारंभ के अवसर पर वक्ता के रूप प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का आगमन हुआ. रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष अभिनेष कश्यप और भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रमन सिंह ने कहा कि भाजपा में प्रशिक्षण जन संघ के समय से चला आ रहा है. यह एक सतत प्रक्रिया है.
रमन सिंह ने कहा कि जिस तरह से एक आईएएस अधिकारी के जीवन में प्रशिक्षण चलता रहता है, वैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण जारी रहता है. जैसे ही कोई आम कार्यकर्ता प्रशिक्षण प्राप्त कर लेता है, वह मूल्य आधारित राजनीति के सिद्धांत को लेकर काम करता है. भाजपा में बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का प्रशिक्षण होता है. जिसका असर यह होता है कि विपक्षी पार्टियों के शीर्षस्थ नेताओं पर बीजेपी का आम कार्यकर्ता भी भारी पड़ता है.