रायपुर: राजधानी रायपुर के मानस भवन में बीजेपी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई. इस ट्रेनिंग में छत्तीसगढ़ बीजेपी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने हिस्सा लिया. उन्होंने देश में कृषि क्षेत्र में हुए विकास और उपलब्धियों पर जानकारी दी. अंतर्राष्ट्रीय विश्व हिन्दू परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक कुमार ने एकात्म मानवतावाद के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. भाजपा आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने सोशल मीडिया के उपयोग के बारे में बताया. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक प्रेमशंकर सिदार ने हमारा विचार परिवार के विषय पर चर्चा की
"कृषि विकास हमारी प्राथमिकता":भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने मोदी सरकार की कृषि क्षेत्र में उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि "केंद्र सरकार कृषि क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकारों के साथ हमेशा खड़ी रही है. आज भी देश के लगभग 60 प्रतिशत लोग कृषि से अपना जीवन यापन करते हैं. हमें कृषि क्षेत्र के उत्थान में उत्तरोत्तर बढ़ोतरी करनी है. प्रकृतिक आपदा का सीधा सामना कृषि क्षेत्र को करना पड़ता है. स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट पर धूल जमती रही और जब भाजपा की सरकार आई तब हमने कृषि सुधार की दिशा में कदम आगे बढ़ाए"