छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर, कृषि क्षेत्र और सोशल मीडिया पर हुई चर्चा

रायपुर में बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है. बीजेपी प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कार्यकर्ताओं को कृषि क्षेत्र के महत्व पर जानकारी दी. इसके अलावा सोशल मीडिया के उपयोग पर भी चर्चा हुई है.

BJP training camp in Raipur
रायपुर में बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर

By

Published : Jul 29, 2022, 11:14 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के मानस भवन में बीजेपी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई. इस ट्रेनिंग में छत्तीसगढ़ बीजेपी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने हिस्सा लिया. उन्होंने देश में कृषि क्षेत्र में हुए विकास और उपलब्धियों पर जानकारी दी. अंतर्राष्ट्रीय विश्व हिन्दू परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक कुमार ने एकात्म मानवतावाद के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. भाजपा आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने सोशल मीडिया के उपयोग के बारे में बताया. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक प्रेमशंकर सिदार ने हमारा विचार परिवार के विषय पर चर्चा की

"कृषि विकास हमारी प्राथमिकता":भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने मोदी सरकार की कृषि क्षेत्र में उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि "केंद्र सरकार कृषि क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकारों के साथ हमेशा खड़ी रही है. आज भी देश के लगभग 60 प्रतिशत लोग कृषि से अपना जीवन यापन करते हैं. हमें कृषि क्षेत्र के उत्थान में उत्तरोत्तर बढ़ोतरी करनी है. प्रकृतिक आपदा का सीधा सामना कृषि क्षेत्र को करना पड़ता है. स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट पर धूल जमती रही और जब भाजपा की सरकार आई तब हमने कृषि सुधार की दिशा में कदम आगे बढ़ाए"

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में चुनावी मोड पर बीजेपी, तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत

रासायनिक खाद से खेत की उपजाऊ शक्ति होती है खत्म: रासायनिक खाद से हमारी मिट्टी की सेहत बिगड़ती जा रही है. इसलिए हमारी सरकार इस दिशा में काम कर रही है. धीरे-धीरे हम जैविक खेती की ओर आगे बढ़ रहे हैं और हमारी सरकार परंपरागत खेती की दिशा में आगे प्रयास कर रही है. इसे बढ़ावा दे रही है. आज हमारी प्रथमिकता है खेती की लागत कम करना. सिचाई की व्यवस्था बेहतर करना और समर्थन मूल्य की उचित व्यवस्था करना. हमारी सरकार खाद पर सब्सिडी दे रही है, बीज की गुणवत्ता और विश्वसनीयता और किसानों को धोखे से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने परम्परगत तरीके से बीज बनाने के लिए किसानों को सहयोग देने की शुरुआत सब्सिडी के साथ की है "

प्रशिक्षिण शिविर में बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी भी लेंगे हिस्सा:30 जुलाई को भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी और भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा कल रायपुर पहुंचेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी और के.के शर्मा भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं भाजपा मीडिया विभाग के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details