रायपुर: भारतीय जनता पार्टी 2023 का किला फतह करने के बाद 24 के लोकसभा तैयारियों में जुट गई है. मंत्रियों के विभागों का भी बंटवार कर दिया गया है. बीजेपी जहां चुनावी तैयारियों के तहत मैदान में उतर चुकी है वहीं कांग्रेस अभी हार के सदमें से उबर नहीं पाई है. गुरुवार के दिन भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं ने रायपुर में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की. बैठक में बीजेपी ने सभी 11 सीटों को जीतने का प्लान बनाया. विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाली कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारियों से अभी भी कोसों दूर है.
''कांग्रेस में हार का ठीकरा फोड़ने की रेस'': कांग्रेस में हार का ठीकरा अभी भी नेता एक दूसरे पर फोड़ रहे हैं. सियासत के जानकार भी बताते हैं कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अभी से माइलेज ले लिया है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अनुराग अग्रवाल ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी 11 में से 11 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पांच साल सरकार चलाने वाली कांग्रेस के नेता पांच साल तक भ्रष्टाचार में लिप्त रहे. बंटवारे की राजनीति की. प्रदेश में भेदभाव को इतना बढ़ाया कि जनता भी परेशान हो गई. भूपेश बघेल ने केंद्र की पीएम आवास योजना को लागू नहीं होने दिया. गरीबों को पक्का मकान नहीं मिला जिससे लोग नाराज थे. अनुराग अग्रवाल ने कहा कि अब बीजेपी की सरकार है हर गरीब की उम्मीद को हम पूरा करेंगे.