रायपुर :कांग्रेस पार्टी के 85वें पूर्ण अधिवेशन के लिए रायपुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य कांग्रेस नेताओं के स्वागत के लिए सड़कों पर फूलों की पंखुड़ियां बिछाई गईं.इससे पहले सीएम भूपेश खुद प्रियंका गांधी का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे. प्रियंका गांधी को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के बाद काफिला राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम स्थल की ओर चल पड़ा.
आपको बता दें कि प्रियंका गांधी के रास्ते पर स्वागत के लिए फूलों की पंखुड़िया बिछाई गई थी. सीएम भूपेश बघेल जैसे ही प्रियंका गांधी को लेकर इस रास्ते पर पहुंचे.कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम प्रियंका की गाड़ी के तरफ बढ़ गया. चारों तरफ से फूलों की बारिश हो रही थी. प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं और अपने वर्कर्स का अभिवादन स्वीकार कर रहीं थी.
बीजेपी ने फूल बिछाने पर कसा तंज :प्रियंका गांधी के इस शाही स्वागत को लेकर अब बीजेपी ने हमला बोलना शुरु किया है. बीजेपी नेता और प्रवक्ता राजेश मूणत ने फूल बिछाने की परंपरा पर रायपुर के महापौर एजाज ढेबर पर तंज कसा है. राजेश मूणत ने तंज कसते हुए कहा कि '' प्रियंका गांधी जी!कितनी निष्ठुर हैं आप! आपके स्वागत में @AijazDhebar जी ने सड़कों में फूल बिछा दिए, आपने उनकी तरफ देखा भी नहीं?बल्कि रायपुर शहर के प्रथम नागरिक का अपमान कर दिया,आप गाड़ी से फूलों को कुचलते हुए निकल गईं. महापौर को धक्का भी पड़ा. बेहद दुखद दुखद''
मूणत के वीडियो में क्या है :ट्वीटर पर शब्दों के साथ राजेश मूणत ने वो वीडियो भी ट्वीट किया है जिसमें प्रियंका गांधी सीएम भूपेश बघेल के साथ गाड़ी में सवार हैं. इस दौरान लोगों का हुजूम उनके इर्द गिर्द चल रहा है.साथ ही साथ उन पर फूलों की बारिश हो रही है. इस वीडियो में प्रियंका गांधी लोगों का अभिवादन तो स्वीकार रहीं है.लेकिन शहर के महापौर एजाज ढेबर भीड़ में फंसे हुए नजर आ रहे हैं. बड़ी मुश्किल से वो खुद को भीड़ से बचा रहे हैं. कार्यकर्ता उनसे आगे निकलने की कोशिशों में लगे हैं.शायद इसलिए महापौर एजाज ढेबर को किसी ने पीछे से धक्का भी दिया है. ये पूरा वाक्या वीडियो में कैद हो गया. इसी वीडियो को लेकर अब भाजपा के नेता एजाज ढेबर और प्रियंका गांधी पर तंज कस रहे हैं. राजेश मूणत के इस ट्टवीट पर अब लोगों की प्रतिक्रिया भी आने लगी है.लेकिन इसके उलट एजाज ढेबर को प्रियंका गांधी के स्वागत में मशगूल देखा गया है.