रायपुर : 25 मई को छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार ने झीरम के शहीदों के याद में शहादत दिवस मनाने का ऐलान किया था. लेकिन झीरम के शहीदों को लेकर प्रदेश सरकार कितनी संवेदनशील है.इस बात को लेकर अब बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा है. दरअसल सीएम भूपेश बघेल जब जगदलपुर पहुंचे.तब उनका स्वागत करने के लिए मंत्री और विधायक आएं.इस दौरान कवासी लखमा ने कुछ ऐसा कहा जिसे देखने और सुनने के बाद हर कोई अब ये कह रहा है कि ये कैसी श्रद्धांजलि.
क्यों शहादस दिवस पर उठ रहे सवाल: श्रद्धांजलि सभा में शरीक होने के लिए सीएम भूपेश जगदलपुर में पहुंचे.इस दौरान मंत्री कवासी लखमा ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनने के बाद अब उन पर विरोधी हमलावर है. कवासी लखमा के साथ अन्य कांग्रेस नेता श्रद्धांजलि सभा में हंसते खिलखिलाते नजर आ रहे थे.ना तो उनके चेहरे में कोई भाव था और ना ही अपनों को खोने का गम.ऊपर से कवासी लखमा कार्यकर्ताओं में बकरा बांटने की बात कही.लखमा ने ये भी बताया कि कितना बकरा बंटा है और कितना बचा है.इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कांग्रेस पर निशाना साधा है.
बीजेपी ने कांग्रेस पर किया हमला : बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा कि '' झीरम घाटी कांड में जान गवाने वाले अपने ही वरिष्ठ नेताओं की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे हंसते-खिलखिलाते इन कांग्रेसी नेताओं को देखकर उन दिवंगत हुए वरिष्ठ नेताओं की आत्मा भी रुदन कर रही होगी. वैसे सबसे ज्यादा खुश वही है, बकरा बांटने की बात कह रहा है, जिसकी भूमिका संदेहास्पद है."