रायपुर:राजधानी रायपुर में शुक्रवार से कांग्रेस का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो चुका है. कांग्रेस की इस महाधिवेशन में देश भर के छोटे से लेकर बड़े और दिग्गज कांग्रेस नेता शामिल हो रहे हैं. ऐसे में भाजपा ने कांग्रेस के अधिवेशन को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा "इस अधिवेशन में छतीसगढ़ के संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है. साथ ही लोगों के पैसों का दुरुपयोग हो रहा है."
अधिवशेन में कभी भी नहीं रहा लोकतंत्र:भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कांग्रेस के अधिवेशन को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस के अधिवेशन में कभी भी लोकतंत्र नहीं रहा है. गांधी परिवार अधिवेशन में जो फैसला लेगी उसी पर कांग्रेस पार्टी अमल करेगी. छत्तीसगढ़ के अधिवेशन में इस बात की भी चर्चा होनी चाहिए कि जब आप कांग्रेस से राज्यसभा भेजते हो तो तो बाहर के लोगों को भेज देते हो. वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़िया होने का ढोंग रखते हैं. कांग्रेस के लोग बोलते हैं कि 50 वर्ष के नीचे के लोगों को मौका देंगे, पर कभी भी इनके अधिवेशन में लोकतंत्र नहीं रहा. यह गांधी परिवार से शुरू होती है और गांधी परिवार में ही कांग्रेस खत्म हो जाती है."