रायपुर:छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में कानून का राज है. गुंडे बदमाशों की जगह जेल में है. नए साल के लिए डिप्टी सीएम ने जनता को बधाई दी है. विजय शर्मा ने कहा कि नया साल सबके लिए खुशाहाली लेकर आए, प्रदेश विकास की राह पर आगे बढ़े ऐसी कामना है. विजय शर्मा ने कहा कि अगला साल काम के लिहाज से चुनौतीपूर्ण रहेगा. हम चाहते हैं कि विकास का हर अधूरा काम पूरा हो. कानून के राज में कोई भी बाधा बनेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
एक्शन में छत्तीसगढ़ के दोनों डिप्टी सीएम, राज्य में कानून के राज की कही बात, राहुल गांधी पर बोला हमला
BJP targets Congress 2024 का किला फतह करने के लिए राहुल गांधी फिर से यात्रा निकालने वाले हैं. कांग्रेस की इस बार यात्रा का नाम होगा भारत न्याय यात्रा, इसे भारत जोड़ो यात्रा पार्ट टू भी बोला जा रहा है. कांग्रेस की यात्रा निकालने की तैयारियों पर अरुण साव और विजय शर्मा ने तंज कसा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस किसी भी नाम से कहीं भी यात्रा निकाल ले 24 में भी उसे विपक्ष में ही बैठना है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 31, 2023, 7:39 PM IST
|Updated : Dec 31, 2023, 8:10 PM IST
अरुण साव का राहुल पर तंज: डिप्टी सीएम अरुण साव ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का किसी भी कीमत पर भला नहीं होने वाला है. कांग्रेस चाहे कहीं से भी कोई यात्रा निकाल ले. कांग्रेस की किस्मत अब यात्रा नहीं बदलने वाली है. कांग्रेस 2024 में भी विपक्ष के साथ ही बैठेगी. साव ने कहा कि कांग्रेस पीएम का विरोध करने के चक्कर में देश का विरोध करने लगी है. देश की जनता कांग्रेस का सच जान चुकी है वो किसी भी कीमत पर कांग्रेस के साथ जाने के लिए तैयार नहीं है.
राहुल गांधी फिर निकालने वाले हैं यात्रा: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राहुल गांधी एक बार फिर यात्रा निकालने वाले हैं. राहुल गांधी के यात्रा का रोड मैप भी कांग्रेस ने तैयार कर लिया है. राहुल की यात्रा चौदह राज्यों के 99 से सीटों से होकर गुजरेगी. जिन सीटों से राहुल की यात्रा गुजरेगी वहां वो सीटें है जहां कांग्रेस फाइट में है. कांग्रेस चाहती है कि 2024 में एनडीए गठबंधन को सत्ता में आने से किसी भी तरह से रोका जाए. यात्रा में इंडी गठबंधन के नेता और दल भी शामिल होंगे.