रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. इसके बाद भी रायपुर एक्सप्रेस-वे (Raipur Expressway) का निर्माण कार्य अबतक अधूरा ही है. इसके निर्माण की डेडलाइन दिसंबर 2021 था, लेकिन अब तक इसका काम अधूरा ही है. बता दें कि दिसंबर महीना बीतने में अब महज 20 दिन ही बाकी है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इन 20 दिनों में एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूर्ण हो पाएगा.
रायपुर express way का काम अबतक अधूरा पीडब्ल्यूडी मंत्री ने लेटलतीफी पर जताई थी नाराजगी
पूर्व की भाजपा सरकार में रायपुर एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू हो गया था. एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य शुरू होते 36 महीने बीत रहे हैं. इससे पहले पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था. देरी से चल रहे काम पर नाराजगी भी जताई थी. उन्होंने अधिकारियों को मॉनिटरिंग कर जल्द काम पूरा करने निर्देश के दिए थे, लेकिन सड़क निर्माण कार्य का रफ्तार धीमी है. वहीं आयेदिन आसपास के रहवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें:भाजपा नेता की गाड़ी को छोटे हाथी ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे नंद कुमार साय
रहवासी परेशान
राजातालाब नूरानी चौक के स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माणकार्य में देरी हो रही है. जिसके कारण सड़क धूल से पटे है. इसके बावजूद भी सर्विस रोड खोल दी गई है. जिसके कारण आए दिन सड़क हादसे होते रहते. इस एरिया में स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण भी बहुत परेशानी होती है. बड़े-बड़े ट्रक और गाड़ी का आवागमन होता रहता है. जिस कारण आए दिन सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जब तक एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक, एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड बंद कर दी जाए.
छत्तीसगढ़ सरकार पर वार, इनके कार्यकाल में नहीं हुए विकास
बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव (BJP spokesperson Sanjay Srivastava) का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार के 3 साल का कार्यकाल होने जा रहे है. लेकिन रायपुर एक्सप्रेस हाईवे का काम अधूरा है. भाजपा शासन राज्य में एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, लेकिन उसमें कुछ कमियां रह गई थी उन कमियों को पूरा करने के लिए लगभग 36 महीने बीत रहे है.
बीजेपी नेता ने कहा कि भूपेश सरकार में रायपुर एक्सप्रेस-वे का काम पूरा नहीं हो पा रहा है. इस सरकार का विकास से कोई मतलब नहीं है. सरकार का कोई विजन और सोच नहीं है. केवल और केवल यह सरकार समय व्यतीत करने का काम कर रही है. कर्जा लेकर लोगों को बांटने का काम यह सरकार कर रही है. सभी सेक्टर में जहां इंफ्रास्ट्रक्चर की बात हो या रूरल डेवलपमेंट की बात हो अलग-अलग क्षेत्रों में डेवलपमेंट आनुपातिक रूप में होते, लेकिन इस सरकार की सोच किसी भी प्रकार से विकास की नहीं है.
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय (Parliamentary Secretary Vikas Upadhyay) का कहना है कि लॉकडाउन के चलते सभी विकास कार्य प्रभावित हुए.जिसके कारण रायपुर एक्सप्रेस-वे का काम प्रभावित हुआ है. जल्द ही एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो जाएगा.